इमरान विरोधी भीड़ ने किया सुप्रीम कोर्ट का घेराव
इमरान की रिहाई के विरोध में पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) ने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट कई पार्टियों से मिलकर बना संगठन है। इसमें सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML N) जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUIF) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) सहित कई पार्टियां शामिल हैं। PDM के समर्थकों ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर अपना कैंप लगा लिया है और सुप्रीम कोर्ट का घेरा कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट के सामने इमरान विरोधी भीड़ बड़ी तादाद में मौजूद हैं।
रूस के खिलाफ युद्ध में फ्रांस और यूके ने किया यूक्रेन की बड़ी मदद का ऐलान, पुतिन की बढ़ सकती है टेंशन
इमरान समर्थकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थक इमरान के खिलाफ हो रही गतिविधियों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते PTI के करीब 7,000 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। इमरान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी।