scriptफेक अकाउंट मामले में पूर्व राष्ट्रपति जरदारी को राहत, हाईकोर्ट ने दी अंतरिम जमानत | Pakistan ex president Asif Ali Zardari gets interim bail | Patrika News
पाकिस्तान

फेक अकाउंट मामले में पूर्व राष्ट्रपति जरदारी को राहत, हाईकोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने आसिफ अली जरदारी के खिलाफ दर्ज किए तीन मामले
जरदारी पर फर्जी खातों में लाखों की रकम रखने का आरोप
अरेस्ट होने के डर से जरदारी ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका

May 15, 2019 / 07:25 pm

Siddharth Priyadarshi

आसिफ अली जरदारी

इस्लामाबाद। फेक अकाउंट मामले में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को बड़ी राहत मिली है। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को फर्जी खातों के मामले में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की अंतरिम जमानत को मंजूरी दे दी। इससे पहले फर्जी खातों और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही एक जांच मामले में 16 मई को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के सामने पेश होना पड़ा था। हरीश एंड कंपनी मामले के संबंध में जरदारी को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो यानी NAB ने पूर्व राष्ट्रपति जरदारी को समन किया था।

ईरान के रुख से सहमा अमरीका, सरकारी कर्मचारियों को इराक छोड़ने का आदेश

हाईकोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

याचिका में जरदारी ने कहा था कि उन्हें हरेश एंड कंपनी मामले में जवाबदेही ब्यूरो द्वारा तलब किया गया है और उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। पूर्व राष्ट्रपति ने अदालत से अनुरोध किया कि एनएबी को उसे गिरफ्तार करने से रोका जाए और उसकी जमानत मंजूर की जाए। आपको बता दें कि फ़ेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) ज़रदारी और उनकी बहन फ़रील तालपुर सहित कई लोगों के खिलाफ फ़र्ज़ी खातों से मनी लॉन्ड्रिंग करने के मामले में 30 से अधिक लोगों की जांच कर रही है। जांच के सिलसिले में जरदारी के करीबी सहयोगी हुसैन ललाई को जुलाई 2018 में गिरफ्तार भी किया गया था।

क्या वाकई खाड़ी में सवा लाख सैनिकों को भेजेगा अमरीका? ईरान ने कहा- आओ इंतजार कर रहे हैं

क्या है मामला

पूर्व राष्ट्रपति जरदारी पर फर्जी खातों से जुड़े तीन मामले दर्ज किये गए । उनके करीबी सहयोगी और ओमनी समूह के अध्यक्ष अनवर मजीद के और उनके बेटे अब्दुल गनी को अगस्त 2018 में FIA द्वारा गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों के अनुसार जरदारी और उनके सहयोगियों ने कई निजी बैंकों में कई बेनामी खाते 2013, 2014 और 2015 में खोले थे। एफआईए का कहना है कि यह राशि कमीशन और रिश्वत से प्राप्त काला धन है।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / Pakistan / फेक अकाउंट मामले में पूर्व राष्ट्रपति जरदारी को राहत, हाईकोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

ट्रेंडिंग वीडियो