विंग कमांडर अभिनंदन के पिता का बयान, बालाकोट एयरस्ट्राइक में मारे गए होंगे 250-300 आतंकी
कई चरणों में रिहा होंगे भारतीय कैदी
पाकिस्तान विदेश विभाग के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैजल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान सरकार तीन चरणों में 360 भारतीय कैदियों को रिहा करेगा। अगले सोमवार (8 अप्रैल) को पहले चरण में 100 मछुआरों को रिहा किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में 15 अप्रैल को 100 मछुआरों को छोड़ा जाएगा। इसके बाद तीसरे चरण में 22 अप्रैल को 100 मछुआरों को रिहा किया जाएगा और फिर अंतिम चरण में पांच मछुआरों समेत 60 भारतीय नागरिकों को 29 अप्रैल को छोड़ा जाएगा। फैजल ने उम्मीद जताई की भारत भी पाकिस्तानी कैदियों को बहुत जल्द रिहा करेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने यह फैसला मानवीय आधार पर लिया है ताकि दोनों देशों के बीच शांति और सौहार्द बना रहे।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..