scriptधारा 370 हटने से बौखलाया पाकिस्तान, भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म किए | India scrapped Article 370, Pakistan end trade relations with India | Patrika News
पाकिस्तान

धारा 370 हटने से बौखलाया पाकिस्तान, भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म किए

केंद्र की मोदी सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर दिया
पाकिस्तान ने मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए इस मुद्दे को UNSC में उठाने की बात कही है

Aug 08, 2019 / 02:29 pm

Anil Kumar

पाकिस्तान

इस्लामाबाद। मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले से बौखलाए पाकिस्तान ने एक बड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी व्यापारिक संबंध तोड़ने का एलान किया है।

पाकिस्तान ने कहा है कि वह इस मुद्दे को अब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उठाएगा। राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ( NSC ) की बैठक के बाद पाकिस्तान ने ये बड़े फैसले लिए हैं।

इतना ही नहीं पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय राजनयिक संबंध भी कम करने का फैसला किया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान अब अपने राजनियक को भारत नहीं भेजेगा, तो वहीं पाकिस्तान से भारतीय उच्चायुक्त को वापस भारत भेजेगा। पाकिस्तान ने भारत के राजदूत को निष्काषित कर दिया है।

आर्टिकल 370: मालदीव ने मोदी सरकार के फैसले का किया समर्थन, बताया भारत का आंतरिक मामला

पाकिस्तान ने इसके अलावा एक और बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस फिर से बंद कर दिया है।

https://twitter.com/ANI/status/1159103602176266241?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1159104323898499073?ref_src=twsrc%5Etfw
पाकिस्तान के विज्ञान और प्रोद्यौगिकी मंत्री फवाद चौधरी

पाकिस्तान ने राजनयिक संबंध भी तोड़े

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए भारत के इस कदम की निंदा की थी। इमरान खान ने कहा था कि भारत ने यह कदम उठाकर अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है।

इमरान खान ने आरोप लगाया था कि नरेंद्र मोदी की सरकार कश्मीरियों के साथ भेदभाव करने के लिए यह फैसला किया है। इस बीच बुधवार को पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीक मंत्री फवाद हुसैन ने भारत के साथ राजनयिक रिश्ते खत्म करने की मांग की।

कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा, ‘भारत का राजदूत यहां क्यों है, हम राजनयिक रिश्ते खत्म क्यों नहीं कर रहे हैं? जब दोनों देशों के बीच कोई डिप्लोमैसी है ही नहीं तो हमारा राजदूत वहां (भारत में) क्या कर रहा है।’

आर्टिकल 370 पर भारत के फैसले पर संयुक्त राष्ट्र की चुप्पी, नहीं की कोई टिप्पणी

चौधरी ने कहा कि भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया एक अच्छे शख्स हैं लेकिन वह एक ‘फासीवादी सरकार’ का प्रतिनिधित्व करते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत कश्मीर को एक दूसरा फिलीस्तीन बनाना चाहता है लेकिन पाकिस्तान यह कभी भी नहीं होने देगा। चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान को युद्ध से नहीं डरना चाहिए क्योंकि सम्मान किसी भी चीज से बड़ा होता है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Pakistan / धारा 370 हटने से बौखलाया पाकिस्तान, भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म किए

ट्रेंडिंग वीडियो