पाकिस्तान सरकार के खिलाफ टीटीपी फिर शुरू करेगा हमले, कहा- इमरान खान ने वादा नहीं निभाया
मरियम ने कहा कि ऐसा ही एक काम श्री खान ने तब किया था जब पीएमएल नवाज सरकार के कार्यकाल में 2014 में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की यात्रा होनी थी। ऐसा लगता है कि उन्हें ओआईसी में हिस्सा लेने वालों की अहमियत का अंदाजा नही था और न ही वे इसकी संवेदनशीलता से वाकिफ थे। उन्हें तो विदेशी नेताओं के समक्ष पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि श्री खान ने अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए विपक्षी दलों को इस तरह पेश किया था और वह अपनी नाकामी को ढकने के लिए पाकिस्तान की छवि धूमिल कर रहे हैं।
पाकिस्तान ने खोला राज, अमरीका को बताया लोकतंत्र शिखर सम्मेलन में क्यों नहीं हुआ शामिल
उन्होंने टीवी चैनल से कहा, मरियम के व्यक्तित्व को आप बहुत कम आंकते हैं इसलिए आप जानते हैं कैमरा उन्हें प्यार करता है। मैं एक फोटोग्राफर हूं लेकिन वह एक मॉडल हो सकती हैं। उन्होंने आगे कहा, अगर मुझे मौका मिलता है, तो मैं मरियम नवाज की एक तस्वीर लूंगा और उसे उपहार में दूंगा। इरफान अहसन ने अगस्त 2018 में शपथ लेने के बाद पीएम कार्यालय में इमरान खान की आधिकारिक तस्वीरें लीं थीं।