उस वक्त इमरान खान ने देशवासियों को आश्वस्वत किया था कि वे ‘नए पाकिस्तान’ का निर्माण करेंगे। इसी वादे के साथ प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हुए थे। लेकिन एक साल बाद पाकिस्तान कहां पहुंचा, इमरान खान ने नए पाकिस्तान के लिए क्या-क्या किया, इसको लेकर तमाम तरह के सवाल उठने लगे हैं।
पाकिस्तान सरकार का बड़ा ऐलान, 2022 में अंतरिक्ष में भेजेंगे अपना पहला नागरिक
मौजूदा समय में पाकिस्तान की हालत को देखें तो आजाद पाकिस्तान में आर्थिक तंगी सबसे अधिक है। लोग महंगाई के मार से जूझ रहे हैं। ऐसे ही कई मोर्चे हैं जिसपर इमरान खान खरे साबित नहीं हो पाए हैं। तो ऐसे में इमरान खान को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, चाहे वह घरेलू मोर्चे पर हो या फिर विदेश नीति के मोर्चे पर।
एक साल के बाद अब ऐसा माना जाने लगा है कि इमरान खान के नया पाकिस्तान का नारा फिसड्डी साबित हो रहा है और सरकार हर मोर्चे पर फेल होती जा रही है।
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में गिरावट
बता दें कि पाकिस्तान में लोगों ने इमरान खान के एक साल पूरे होने पर जश्न मनाने की जगह पर काला दिवस मनाया। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान ने लोगों से ‘घबराना नहीं है’ का आश्वासन देकर एक कल्याणकारी राज्य का वादा किया था।
लेकिन, पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था को काबू करने के प्रयास में उनके वादे धरे के धरे रह गए और आम लोगों की जिंदगी दुश्वार होती गई। बीते एक साल में पाकिस्तानी रुपये का मूल्य तीस फीसदी तक गिरा है और महंगाई नौ फीसदी की दर से बढ़ी है।
अर्थव्यवस्था को गर्त से निकालने के लिए पाकिस्तान सरकार ने सऊदी अरब जैसे देशों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष ( IMF ) से कर्ज लिया है। IMF की ढांचागत सुधार की शर्तों ने दिक्कतें और बढ़ा दी हैं। उसकी शर्तो में के कारण बिजली जैसी मूलभूत चीजों के दाम बढ़ गए हैं।
आतंकवाद पर बयान देकर फंसे इमरान खान, पाकिस्तान में इस तरह हो रही है फजीहत
कराची विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के एसोसिएट प्रोफेसर असगर अली ने इस संबंध में कहा है कि देश में अभी जितने लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं, इनमें जल्द ही लगभग अस्सी लाख लोग और जुड़ने जा रहे हैं।
विदेश नीति में फेल रहे इमरान खान
विदेश नीति की बात करें तो इमरान खान ने एक साल में ज्यादा कुछ भी हासिल नहीं किया है जो उनके ‘नए पाकिस्तान’ के सपने को साकार करने के लिए जरूरी है।
इसके अलावा पड़ोसी देशों के साथ भी रिश्तों में दूरियां बढ़ी है। अमरीका, ब्रिटेन, रूस, सऊदी अरब जैसे देशों ने भी पाकिस्तान से किनारा कर लिया है। अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कई बार आतंकवाद को लेकर लताड़ भी लगाई। इतना ही नहीं दशकों से मिल रहे अमरीकी आर्थिक मदद पर भी पाबंदी लगा दी।
सऊदी अरब ने भी पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद पर रोक लगाई तो वहीं ब्रिटेन ने धीरे-धीरे मदद राशि कम कर दी और दी जाने वाली राशि की समीक्षा करने की बात कही।
इमरान खान ने ट्रंप के ‘कश्मीर मध्यस्थता’ प्रस्ताव का किया स्वागत, भारत के रुख पर जताई हैरानी
भारत ने आतंकवाद को लेकर दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब किया। सबसे बड़ी बात कि इमरान के राज में ही भारत ने पहली बार पाकिस्तान के अंदर घुसकर ( बालाकोट एयर स्ट्राइक ) आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया। इससे पूरी दुनिया में पाकिस्तान की जगहसाई हुई।
भारत के साथ बात करने के लिए पाकिस्तान ने लगातार कोशिश की लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद पर कार्रवाई किए बिना बातचीत नहीं हो सकता है। इससे इमरान की छवि पर भी नकारात्मक असर पड़ा है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.