scriptभारतीय किसानों की वजह से पाकिस्तान में छाई धुंध और कई लोग बीमार | fog in Pakistan due to indian former | Patrika News
पाकिस्तान

भारतीय किसानों की वजह से पाकिस्तान में छाई धुंध और कई लोग बीमार

पयाली जलाने से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गहरे व घने धुंध के बादल छाते हैं।

Nov 05, 2017 / 07:13 pm

ashutosh tiwari

Air pollution reached danger level in Jabalpur DM releases advisory,Madhya Pradesh Pollution Control Board,Madhya Pradesh Pollution Control Board,mp pollution control board certificate,mp pcb,madhya pradesh pollution control board bhopal madhya pradesh,air pollution causes,Air pollution causes,air pollution in MP,air pollution in jabalpur,effects of air pollution,effects of air pollution,effects of air pollution in jabalpur,jabalpur collector releases advisory for air pollution,collector releases advisory for air pollution,collector releases advisory for air pollution in jabalpur,collector releases advisory for air pollution in MP,air pollution and fog alertreleases advisory for ,valley fog,fog in delhi forecast,fog in MP forecast,fog in jabalpur forecast,weather in delhi tomorrow,weather in jabalpur tomorrow,weather forecast in delhi for next 15 days,weather forecast in jabalpur for next 15 days,weather in delhi today in hindi,weather in jabalpur today in hindi,weather in MP today in hindi,air quality index jabalpur,bbc weather forecast- jabalpur,latest news of weather today,indian weather news today,MP weather news today,Jabalpur,

Air pollution reached danger level in Jabalpur DM releases advisory

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि भारतीय किसानों द्वारा पयाली जलाने से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गहरे व घने धुंध के बादल छाते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पंजाब प्रांत के पर्यावरण संरक्षण विभाग के अधिकारी ने शनिवार रात बताया कि इस धुंध के कारण पंजाब के विभिन्न निवासियों को कई प्रकार की बीमारियां हो रही हैं और प्रांतीय सरकार इस स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कदम उठा रही है।
पर्यावरण संरक्षण विभाग की मंत्री जाकिया शाह नवाज खान ने कहा कि धुंध हमारे प्रांत में दो सप्ताह से आ रहा है और आने वाले सप्ताह में भी इसके बने रहने की आशंका है।
उन्होंने कहा कि भारतीय खेतों से पयाली का धुआं सात से आठ किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पंजाब तक पहुंच चुका है, जिसके परिणामस्वरूप प्रांत में घने धुंध के बादल छाए हैं। स्थानीय विशेषज्ञों ने कहा कि प्रांतीय राजधानी लाहौर में कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक 357 है, जबकि अधिकतम सीमा 100 के आसपास है और अगर नियंत्रण नहीं किया जाता है तो आने वाले दिनों में इसके उच्चतम स्तर 500 पर पहुंचने की आशंका है।
पर्यावरण विभाग के एक अधिकारी सईद मुबाशिर हुसैन ने कहा कि प्रांतीय सरकार ने पूरे प्रांत में पयाली जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है और इसका उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले कुल 197 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और 65 लोगों को पयाली और ठोस अपशिष्ट जलाने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। हुसैन ने सिन्हुआ को बताया कि प्रदूषण करने वाली करीब 175 इकाइयां बंद कर दी गई हैं।
धुआं उत्सर्जित करने वाले 15,718 वाहनों को जब्त कर लिया गया है और करीब 43 लाख पाकिस्तानी रुपये (करीब 43,000 डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है। धुंध से न केवल स्वास्थ्य प्रभावित होता है, बल्कि यह सड़क दुर्घटनाओं का भी कारण बनता है। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि धुंध बारिश और तेज हवाओं के बाद गायब हो जाता है, लेकिन अगले 48 घंटों में ऐसी स्थिति की संभावना नहीं है।

Hindi News / World / Pakistan / भारतीय किसानों की वजह से पाकिस्तान में छाई धुंध और कई लोग बीमार

ट्रेंडिंग वीडियो