पाक ने SCO की बैठक से पहले अलापा आतंकवाद का राग, कहा- भारत बातचीत के लिए अनिच्छुक
FATF को रिपोर्ट करेगा APG
APG प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान की कार्रवाई को लेकर कहा कि FATA एक्शन प्लान के तहत पाकिस्तान ने बहुत करीब पहुंचने की कोशिश की है। सितंबर की समय सीमा से पहले कई कदम भी उठाए हैं। APG इस रिपोर्ट को FATF को प्रस्तुत करेगा। जिसके बाद एक अंतर-सरकारी निकाय जो मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी वित्तपोषण के मामले को देखता है, पाकिस्तान द्वारा प्रस्तुत अनुपालन रिपोर्ट का इसका विश्लेषण करेगा। बीते हफ्ते पाकिस्तान ने अभियुक्त संगठनों की सूची में 9 और संगठनों पर प्रतिबंध लगाकर इस संख्या को 71 पहुंचा दिया। बता दें कि बीते महीने मार्च में संयुक्त राष्ट्र ( UN Security Council ) ने जैश-ए-मोहम्मद ( jaish-e-Mohammad ) के सरगना मसूद अजहर ( Masood Azhar ) को ग्लोबल आतंकी घोषित किया है, जिसके बाद से पाकिस्तान ने मसूद और उसके संगठनों पर कार्रवाई शुरू की। पाकिस्तान न इस बैठक में यह कहा है कि अभी तक 182 सेमीनारों पर नियंत्रण कर लिया है और 100 से अधिक लोगों को हिरासत में भी लिया है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.