scriptगटर और नाली में लेटकर वोट मांग रहा पाकिस्तान का यह नेता, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल | Candidate seeking votes by laying in gutters and sewage in pakistan | Patrika News
पाकिस्तान

गटर और नाली में लेटकर वोट मांग रहा पाकिस्तान का यह नेता, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

पाकिस्तान के कराची में एक निर्दलीय उम्मीदवार लोगों से वोट मांगने के लिए गंदी नालियों में लेट रहा है।

Jul 02, 2018 / 02:39 pm

Mohit sharma

pakistan

गटर और नाली में लेटकर वोट मांग रहा पाकिस्तान का यह नेता, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

नई दिल्ली। चुनाव आते ही आपको नेताओं के नए-नए रंग देखने को मिलते होंगे। लेकिन यहां चुनाव में एक नेता ने वोट मांगने का कुछ अलग ही तरीका अपनाया है। यह नेता नाली में लेट-लेट के लोगों से वोट देने की अपील कर रहा है। दरअसल, यह वाकया पाकिस्तान में हो रहे चुनाव का है। पाकिस्तान के कराची में एक निर्दलीय उम्मीदवार लोगों से वोट मांगने के लिए गंदी नालियों में लेट रहा है। एन-243 निर्वाचन क्षेत्र चुनाव लड़ रहे इस प्रत्याशी का नाम अयाज मेमॉन मोतीवाला है। मोतीवाला का कहना है कि यहां सीवेज और गंदा पानी सबसे बड़ी मुद्दा है। ऐसे में लोगों का ध्यानाकर्षण कराने का इससे बेहतर तरीका और कुछ नहीं हो सकता।

जज ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, ‘कोर्ट के स्टेनो से मेरी पत्नी के अवैध संबंध’

नालियों में लेट कर वोट मांग रहे इस उम्मीदवार का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यहां तक कि उसने खुद अपना फोटों सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर शेयर की है। फोटो के साथ शेयर की पोस्ट में प्रत्याशी ने लिखा है कि ‘सफाई हमारा आधा ईमान है या गंदगी? इस बीच मोतीवाला ने नारा दिया है कि मुझे वोट दो सफाई लो। यही नहीं मोतीवाला ने गंदगी से आजिज आ चुके लोगों के लिए गंदे नाले में उतकर प्रदर्शन भी किया है। मोतीवाला रैलियों और सम्मेलन के दौरान अपने भाषणों में भी गंदगी पर ही अधिक फोकस रखते हैं और कभी-कभी कूड़े के ढ़ेर पर खड़े होकर भाषण देने लगते हैं।

असदुद्दीन ओवैसी की खुली चुनौती, हैदराबाद से चुनाव लड़ कर दिखाएं पीएम मोदी और अमित शाह


मोतीवाला ने फोटो के साथ ही अपना नाली में लेटकर वोट मांगने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वह हाथ में अपने मुल्क पाकिस्तान का झंडा लेकर लोगों से वोट मांग रहे हैं।

Hindi News / world / Pakistan / गटर और नाली में लेटकर वोट मांग रहा पाकिस्तान का यह नेता, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो