एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत
पाकिस्तान में आज ही अपराध का एक ऐसा मामला सामने आया जिसने देश को हिला दिया। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मालाकन्द में आज दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली जब तीन बंदूकधारियों ने एक घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। इससे उस परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई। इनमें 4 महिलाएं, 3 पुरुष और दो बच्चे थे। रिपोर्ट के अनुसार यह घटना आधी रात की है।
रूस को बड़ा झटका: अमरीका देगा यूक्रेन को 4 हज़ार करोड़ का एडिशनल सिक्योरिटी पैकेज
आरोपियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार लोकल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि उन्होंने इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक चौंका देने वाला खुलासा भी किया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों में से एक उस घर का दामाद था।
क्या है वजह?
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की वजह कबूली। परिवार के दामाद ने बताया कि उसका अपनी बीवी से कुछ विवाद चल रहा था और इसी वजह से गुस्से में आकर उंसने बीवी समेत उसके मायके वालों को मौत के घात उतार दिया।