scriptYoutuber अरमान मलिक ने की तीसरी शादी! लेटेस्ट वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली | Youtuber Armaan Malik Third Marriage video viral on social media amid bigg boss ott 3 | Patrika News
OTT

Youtuber अरमान मलिक ने की तीसरी शादी! लेटेस्ट वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली

Youtuber Armaan Malik Marriage: यूट्यूबर अरमान मलिक को लेकर बड़ी खबर आ रही है। यूट्यूबर ने तीसरी शादी कर ली है। इसका वीडियो सामने आया है।

मुंबईJun 14, 2024 / 02:39 pm

Priyanka Dagar

यूट्यूबर अरमान मलिक ने की तीसरी शादी?

यूट्यूबर अरमान मलिक ने की तीसरी शादी?

Youtuber Armaan Malik 3rd Marriage: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में जिस यूट्यूबर के आने के कयास लगाए जा रहे थे उनका तीसरी शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। अरमान मलिक ने पहले से 2 शादियां की हुई है। पहली पत्नी उनकी पायल है और दूसरी कृतिका है। दोनों एक साथ प्रेगनेंट हुईं और साथ में डिलीवरी भी हुई। अब खबर आ रही है कि अरमान मलिक ने एक बार फिर शादी कर ली है। अरमान और पायल का 10 साल का बेटा भी है उसके सामने यूट्यूबर ने तीसरी शादी की है।

अरमान मलिक ने की तीसरी शादी (Youtuber Armaan Malik 3rd Marriage)

अरमान मलिक पहले से ही 2 पत्नियों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। ऐसे में तीसरी शादी भी चर्चा का विषय बन गई है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। अरमान मलिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पिछले 2 साल में उनकी नेटवर्थ 2 करोड़ रुपए तक बढ़ी है। ऐसे में कह सकते हैं कि तीसरी शादी करना उनके लिए काफी आसान है। अरमान मलिक का शादी का जो लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, उसमें यूट्यूबर शादी के मंडप में दूल्हे राजा बनकर बैठे नजर आ रहे हैं। इस पूरे मामले पर उनके फैंस भी अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/bollywood-news/natasa-stankovic-latest-post-amid-hardik-pandya-divorce-rumours-said-green-flag-in-people-18757729" target="_blank" rel="noopener">नताशा ने हार्दिक पांड्या के बर्ताव को लेकर कही बड़ी बात! लेटेस्ट पोस्ट से मची खलबली

अरमान मलिक की जो तीसरी शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। वह वीडियो अरमान की पहली पत्नी पायल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें वह पायल से दुबारा शादी कर रहे हैं। शादी के मंडप में उनके साथ पायल बैठी नजर आ रही हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अरमान मलिक अपनी पहली पत्नी पायल की मांग भर रहे हैं और उन्हें मंगलसूत्र भी पहना रहे हैं। इस वीडियो से माना जा रहा है कि अरमान मलिक ने पहली पत्नी से दो शादी और दूसरी पत्नी यानी कृतिका संग भी सात फेरे लिए हैं। ऐसे में यूट्यूबर 3 बार शादी कर चुके हैं।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Youtuber अरमान मलिक ने की तीसरी शादी! लेटेस्ट वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो