पायल की प्रेगनेंसी को लेकर कही ये बात
हाल ही में एक्टर तीन बच्चों के पिता बने थे। पहली पत्नी पायल IVF के जरिए जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था वहीं कृतिका (Kritika Malik) ने भी एक बेटे को जन्म दिया था। लोग इसके लिए पायल को ट्रोल करते रहते हैं और उनकी प्रेगनेंसी को फेक बताते हैं। अब एक इंटरव्यू में अरमान ने इन सब बातों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पायल की प्रेगनेंसी पर सवाल उठाने वाले लोगों के खिलाफ नाराजगी जताई है। अरमान ने इंटरव्यू में कहा, ‘कुछ अंधे लोग हैं जो पायल की प्रेगनेंसी को फेक बताते हैं और बच्चों को खरीदा हुआ बोलते हैं। 63 साल की महिला 93 किलो की हो गई है वो नकली बच्चे कैसे पैदा कर सकती है। लोग ये नहीं समझते कि एक मां को कितना बुरा लगता है।’