जिस डायरेक्टर के साथ सुपरहिट होती हैं सलमान की फिल्में उसके साथ मिलाया हाथ, फैंस हुए एक्साइटेड
टाइपराइटरवेब सीरीज टाइपराइटर नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। ये कहानी टाइपराइटर के इर्द-गिर्द घूमती है। टाइपराइटर की मुलाकात जिससे भी होती है उसकी मौत हो जाती है। लेकिन किसी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती। बाद में उसके बच्चे घर में आत्मा को पकड़ने लगते हैं। ये सीरीज काफी डरावनी है जिसे लोग अकेले में देखने में डरते हैं।
‘भ्रम’ एक थ्रिलर वेब सीरीज है। सीरीज में एक लड़की की कहानी दिखाई गई है जिसे आत्माएं दिखाई देती हैं। लड़की हमेशा भ्रम में रहती है। लड़की की बातों पर कभी कोई भरोसा नहीं करता और शहर में हर दिन किसी की मौत होने लगती है। ये सीरीज आप zee5 पर देख सकते हैं।
‘परछाई’ सबसे डरावनी सीरीज में से एक है। ये रस्किन बांड की किताब पर आधारित है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि परछाई बच्चों को अपना शिकार बनाती है। घोल
राधिका आप्टे की सीरीज ‘घोल’ बहुत डरावनी है। ये सीरीज सस्पेंस से भरी हुई है। कहानी में हॉरर का भरपूर मसाला है। ये सीरीज काफी डरावनी है पर इसमें से ऐसे ट्विस्ट हैं जो लोगों को लास्ट तक बांधे रखते हैं।