scriptPopular Web Series On OTT: बॉलीवुड फिल्में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड से वेब सीरीज भी करते हैं कॉपी-पेस्ट, पढ़िए उन सीरीजों के नाम | Popular Web Series On OTT netflix amazon prime video ZEE5 | Patrika News
OTT

Popular Web Series On OTT: बॉलीवुड फिल्में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड से वेब सीरीज भी करते हैं कॉपी-पेस्ट, पढ़िए उन सीरीजों के नाम

Popular Web Series On OTT: बॉलीवुड में हर हफ्ते एक साथ कई फिल्में रिलीज हो रही हैं। लेकिन क्या आपको पता है उन पॉपुलर हिंदी शोज के बारे में जो ऑरिजिनल कंटेंट नहीं बल्कि विदेशी शोज से कॉपी पेस्ट किए गए हैं।

Jul 12, 2023 / 08:30 pm

Adarsh Shivam

Popular Web Series On OTT netflix amazon prime video ZEE5

विदेशी शोज से कॉपी पेस्ट किए गए सीरीज

Popular Web Series On OTT: बॉलीवुड में हर हफ्ते एक साथ कई फिल्में रिलीज हो रही हैं। साथ ही ओटीटी पर भी वेब सीरीज और फिल्में जारी की जा रही हैं। ओटीटी पर रिलीज हुई कुछ सीरीज और फिल्में ऑडियंस में पॉपुलर हो जाती हैं। वहीं कुछ सीरीज और फिल्में अनदेखी रह जाती हैं।
क्या आपको पता है उन पॉपुलर हिंदी शोज के बारे में जो ऑरिजिनल कंटेंट नहीं बल्कि विदेशी शोज से कॉपी पेस्ट किए गए हैं। कॉपी पेस्ट सीरीज और फिल्में की लिस्ट तो बहुत लंबी है, लेकिन हम आपको उन कुछ सीरीज और फिल्में के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि यह विदेशी सीरीज के हिंदी रीमेक है।
14 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज होने वाला है काजोल का कोर्ट रूम ड्रामा शो द ट्रायल, यह विदेशी शो गुडवाइफ का रीमेक है। वहीं सुष्मिता सेन की आर्या सीरीज ‘डन’ सीरीज पेनोजा की हिंदी रीमेक है। अजय देवगन की साइको थ्रिलर रुद्र ब्रिटिश सीरीज लूथर का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, जिसमें टोटल 6 एपिसोड हैं। शो के एक एपिसोड की कहानी लूट से जुड़ी हुई होती है।
popular_web_series_1234_.jpg
पंकज त्रिपाठी का क्रिमिनल जस्टिस सेम टाइटल की एक ब्रिटिश वेब सीरीज का हिंदी एडॉप्शन है। शो में पंकज त्रिपाठी, श्वेता बसु प्रसाद, पूरब कोहली, स्वास्तिका मुखर्जी और गौरव गेरा मुख्य भूमिकाओं में हैं। अरबाज खान की वेब सीरीज तनाव एक इजराइली शो फौदा से पूरी तरह से इंस्पायर है। वहीं कॉल माई एजेंट-बॉलीवुड एक फ्रेंच शो का हिंदी एडॉप्शन है।
Popular Web Series On OTT netflix amazon prime video ZEE5
यह भी पढ़ें

ये Top 5 फिल्में होने वाली हैं रिलीज, जवान या सालार नहीं, फैंस को इस फिल्म का है इंतजार

दुरंगा शो कोरियन ड्रामा फ्लॉवर ऑफ एविल का कॉपी कंटेंट है। इसमें दृष्टि धामी और गुलशन देवैया मुख्य भूमिका में हैं। लोकप्रिय कोरियाई अभिनेता ली जून-गी ने दुरंगा के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि वह अपने हिट शो “फ्लावर ऑफ एविल” को दुरंगा के साथ भारतीय रूपांतरण मिलने से खुश हैं। वहीं कोर्ट रुम ड्रामा योर ऑनर इजराइली टीवी शो क्वोडो का हिंदी वर्जन है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Popular Web Series On OTT: बॉलीवुड फिल्में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड से वेब सीरीज भी करते हैं कॉपी-पेस्ट, पढ़िए उन सीरीजों के नाम

ट्रेंडिंग वीडियो