नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई मूवी
दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में मशहूर पंजाबी सिंगर ‘अमर सिंह चमकीला’ की कहानी को दिखाया गया है। इस बायोपिक में ‘अमर सिंह चमकीला’ की कहानी और स्टार कास्ट बहुत ही सलीके से पेश किया गया है। हाल ही में परिणीति ने इस फिल्म को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है।
अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस के नाम पर ठगी, होटल मिलने बुलाया, ऐसे पकड़ा गया शख्स
15 किलोग्राम वजन बढ़ाया
परिणीति चोपड़ा ने मूवी को लेकर ढेरों बातें बताई। उन्होंने कहा, ‘किसी भी फिल्म या बायोपिक में अपने जैसा दिखने को कोई मतलब नहीं और इसलिए मैंने तुरंत अमरजोत के किरदार में ढलने की कोशिश की और इसके लिए इम्तियाज ने मुझे खूब परांठे भी खिलाए। इस फिल्म में मैं बिल्कुल अमरजोत कौर के जैसा दिखना चाहती थी और इसलिए मैंने 15 किलो वजन बढ़ाया।’
Bollywood News
कैसा था परिणीति का अनुभव
अमरजोत का रोल करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए परिणीति ने कहा, ‘इम्तियाज के साथ इस फिल्म की शूटिंग में मुझे जितना मजा आया, मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी और फिल्म में इतना मजा आएगा। ये बहुत अच्छा अनुभव था।’