scriptOTT Movies: ओटीटी पर देखें इस सुपरस्टार की ये 5 हिट मूवीज, सब हैं एक से बढ़कर एक | OTT Movies devara release actor jr ntr birthday superhit movies on netflix prime video and more | Patrika News
OTT

OTT Movies: ओटीटी पर देखें इस सुपरस्टार की ये 5 हिट मूवीज, सब हैं एक से बढ़कर एक

OTT Movies: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई हिट मूवीज हैं, लेकिन आज हम ओटीटी पर मौजूद एक ऐसे फेमस एक्टर की सुपरहिट फिल्मों के बारे में जानेंगे, जो आज अपना 41वां बर्थडे मना रहे हैं।

मुंबईMay 20, 2024 / 12:12 am

Gausiya Bano

jr ntr birthday

साउथ के इस फेमस एक्टर का है आज बर्थडे

OTT Movies: टॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर जूनियर एनटीआर पैन-इंडिया स्टार हैं। आज उनका 41वां बर्थडे है। इस मौके पर आइए उनकी 5 बेहतरीन मूवीज की लिस्ट देखते हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर मौजूद हैं।

आरआरआर

फिल्म ‘आरआरआर’ दुनियाभर में पसंद की गई है। यह फिल्म तेलुगु और दूसरे भाषाओं में जी 5 (ZEE5) पर और हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद है। इसमें जूनियर एनटीआर के साथ राम चरण (Ram Charan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी हैं।

यह भी पढ़ें

ओटीटी पर इन 5 मूवी-सीरीज की चोरी-डकैती देख हिल जाएगा दिमाग

अरविंद समिता वीरा राघव

जूनियर एनटीआर और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म ‘अरविंद समिता वीरा राघव’ 2018 में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म को आप जी 5 (ZEE5) पर देख सकते हैं।

टेम्पर

फिल्म ‘टेम्पर’ एक क्लासिक मसाला एंटरटेनमेंट फिल्म है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी हिट हुई थी कि बाद में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) को लेकर ‘सिम्बा’ नाम से इसका बॉलीवुड रीमेक बनाया गया था। ‘टेम्पर’ मूवी को आप एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें

इंटीमेट और बोल्ड सीन्स से भरपूर ये मूवी-सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हैं मौजूद

नन्नाकु प्रेमाथो

जूनियर एनटीआर की यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी। इसमें उनके साथ रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं। ‘नन्नाकु प्रेमाथो’ को आप एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर देख सकते हैं।

रामायणम

फिल्म ‘रामायणम’ में जूनियर एनटीआर ने एक चाइड आर्टिस्ट के रूप काम करके अपने करियर की शुरुआत किया थी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर उपलब्ध है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / OTT Movies: ओटीटी पर देखें इस सुपरस्टार की ये 5 हिट मूवीज, सब हैं एक से बढ़कर एक

ट्रेंडिंग वीडियो