scriptस्लो हो गया है Netflix ? इन टिप्स की मदद से करें बफरिंग की समस्या को ठीक | Netflix tips and tricks to fix buffering problem | Patrika News
OTT

स्लो हो गया है Netflix ? इन टिप्स की मदद से करें बफरिंग की समस्या को ठीक

Netflix पर फिल्म या वीडियो बहुत ज्यादा बफर हो रही है तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने वाले हैं, जिनको अपनाकर आप बफरिंग की समस्या को ठीक कर सकते हैं।

Feb 19, 2022 / 04:15 pm

Ajay Verma

netflix.jpg

Netflix

नेटफ्लिक्स (Netflix) पर फिल्म देखने में बहुत मजा आता है, लेकिन यह मजा तब किरकिरा हो जाता है, जब इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो या मूवी रुक-रुक कर चलती है। बफरिंग के पीछे खराब इंटरनेट कनेक्शन या फिर ऐप का पुराना वर्जन हो सकता है। अगर आप भी नेटफ्लिक्स के स्लो होने से परेशान हो गए हैं, तो हम आपको इस खबर में कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जो आपके काम आएंगे और आपको बफरिंग से निजात मिलेगी।


इंटरनेट कनेक्शन करें चेक:

स्लो इंटरनेट कनेक्शन नेटफ्लिक्स पर होने वाली बफरिंग का एक मुख्य कारण है। यदि आप भी नेटफ्लिक्स पर बफरिंग का सामना कर रहे हैं तो सबसे पहले इंटरनेट कनेक्शन चेक करें। इसके लिए आप Fast.com पर जाकर इंटरनेट की स्पीड चेक कर सकते हैं। अगर स्पीड स्लो है तो आप मोबाइल डेटा को ऑफ करके दोबारा ऑन करें। इसके बाद इंटरनेट की स्पीड ठीक हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं ये सबसे सस्ते AC, चंद मिनटों में आपके घर को कर देंगे ठंड़ा, शुरुआती कीमत 18,990 रुपये

वेब ब्राउजर में Cache क्लियर करें:

अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करते हैं और बफरिंग से परेशान हो गए हैं तो आप ब्राउजर में कैशे क्लियर करें। इससे नेटफ्लिक्स की वीडियो में बफरिंग नहीं होगी और आप आसानी से पूरी वीडियो देख पाएंगे।

ऐप डेटा क्लियर करें:

यदि आप अपने एंड्रॉइड फोन पर नेटफ्लिक्स का उपयोग कर रहे हैं और बफरिंग का सामना कर रहे हैं तो आप ऐप डेटा को क्लियर करके इस समस्या को ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आप नेटफ्लिक्स ऐप पर लॉन्ग प्रेस करें। इसके बाद आपको ऐप इंफो का ऑप्शन मिलेगा। यहां आपको क्लियर डेटा का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करें। अब डेटा क्लियर हो जाएगा और नेटफ्लिक्स पहले की तरह काम करेगा।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर बिना मोबाइल नंबर सेव किए कैसे भेजें मैसेज, यह है आसान तरीका

ऐप डिलीट करके दोबारा इंस्टॉल करें:

ऐप डेटा को क्लियर करने से भी काम नहीं बना तो आप नेटफ्लिक्स को अनइंस्टॉल करके दोबारा इंस्टॉल करें। ऐसा करने से नेटफ्लिक्स पहले की तरह काम करने लगेगा और आप बिना बफरिंग के वीडियो या मूवी देख पाएंगे।

Hindi News / Entertainment / OTT News / स्लो हो गया है Netflix ? इन टिप्स की मदद से करें बफरिंग की समस्या को ठीक

ट्रेंडिंग वीडियो