scriptMirzapur 3 Trailer Out: गुड्डू और कालीन भैया का दिखा भौकाल, ‘मिर्जापुर 3’ का ट्रेलर आते ही इंटरनेट पर मची खलबली | Mirzapur season 3 Trailer Out pankaj tripathi ali fazal rocking crime thriller series will release on 5 july | Patrika News
OTT

Mirzapur 3 Trailer Out: गुड्डू और कालीन भैया का दिखा भौकाल, ‘मिर्जापुर 3’ का ट्रेलर आते ही इंटरनेट पर मची खलबली

Mirzapur 3 Trailer Out: ‘मिर्जापुर सीजन 3’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इससे साफ पता चल रहा है कि ये सीजन इस बार अमेजन प्राइम पर तहलका मचा देगा।

मुंबईJun 20, 2024 / 03:33 pm

Priyanka Dagar

मिर्जापुर 3 का ट्रेलर हुआ आउट

मिर्जापुर 3 का ट्रेलर हुआ आउट

Mirzapur Season 3 Trailer Out: ब्लॉकबस्टर सीरीज ‘मिर्जापुर’ का तीसरा पार्ट 5 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। इसके रिलीज से पहले इसका ट्रेलर आ गया है। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस बार ‘पार्ट 3’ दोनों सीजन के मुकाबले अलग होगा। सीरीज में शानदार एक्शन दर्शकों को इंप्रेस कर रहा है। फैंस को इस क्राइम थ्रिलर सीरीज के ट्रेलर का काफी दिनों से इंतजार था जो अब खत्म हो चुका है।

‘मिर्जापुर 3’ का ट्रेलर हुआ आउट (Mirzapur Season 3 Trailer Out)

‘मिर्जापुर 3’ में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और अली फजल (Ali Fazal) अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। कुछ समय पहले मेकर्स ने स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर सीरीज का एक टीजर भी जारी किया था जो लोगों को खूब पसंद आया था। मिर्जापुर की रिलीज डेट के बारे में भी फैंस जान ही चुके हैं और अब ट्रेलर ने भी फैंस को खुश कर दिया है। 
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/ott-news/mirzapur-3-trailer-review-in-hindi-action-thriller-pankaj-tripathi-ali-fazal-vijay-varma-amazon-prime-18784622" target="_blank" rel="noopener">‘मिर्जापुर 3’ के ट्रेलर ने किया खुश या रह गई कमी? जनता ने दिए शानदार रिएक्शन, पढ़ें रिव्यू

‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज का पहला सीजन साल 2018 में आया था। जो लोगों को इतना पसंद आया कि 2 साल के अंदर ही यानी 2020 में इसका दूसरा सीजन भी रिलीज कर दिया गया था। तीसरा सीजन आने में थोड़ा समय जरूर लगा है, पर ये अगले महीने यानी 5 जुलाई 2024 को आने वाला है। 

Hindi News/ Entertainment / OTT News / Mirzapur 3 Trailer Out: गुड्डू और कालीन भैया का दिखा भौकाल, ‘मिर्जापुर 3’ का ट्रेलर आते ही इंटरनेट पर मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो