scriptMirzapur 3 Release Date: खत्म हुआ इंतजार, मिर्जापुर 3 इस दिन OTT पर होगी रिलीज, बस 23 दिन करना होगा वेट | Mirzapur Season 3 Releasing on july 5 share prime video ali fazal pankaj tripathi | Patrika News
OTT

Mirzapur 3 Release Date: खत्म हुआ इंतजार, मिर्जापुर 3 इस दिन OTT पर होगी रिलीज, बस 23 दिन करना होगा वेट

Mirzapur 3 Release Date: मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गया है। OTT पर मिर्जापुर 3 देखने के लिए आपको अब बस 23 दिन का इंताजर करना होगा। उसके बाद मिर्जापुर सीजन 3 प्राइम वीडियो पर रिलीज हो जाएगी।

मुंबईJun 11, 2024 / 04:46 pm

Gausiya Bano

mirzapur 3 release date

Mirzapur Season 3 Release Date

Mirzapur 3 Release Date Revealed: क्राइम-थ्रिलर सीरीज मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज डेट जानने का फैंस को लंबे समय से इंतजार था, जो कि अब खत्म हो गया है। वेब सीरीज मिर्जापुर के निर्माताओं ने प्राइम वीडियो के ऑफिशियल अकाउंट पर मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट और इसका दमदार टीजर वीडियो जारी कर दिया है। इसके टीजर ने एक बार फिर फैंस का दिल और दिमाग घूमा दिया है। मिर्जापुर 3 अगले महीने के पहले हफ्ते स्ट्रीम होगी, जिसके लिए आपको आज से 23 दिन का इंतजार करना होगा।

मिर्जापुर 3 OTT पर 5 जुलाई को होगी रिलीज (Mirzapur Season 3 OTT Release)

मिर्जापुर सीजन 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 5 जुलाई को रिलीज होगी। इसमें 10 एपिसोड होंगे। इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है। इसके बाद से ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
MIRZAPUR 3 RELEASE DATE

मिर्जापुर 3 का टीजर वीडियो (Mirzapur 3 Teaser Video)

मिर्जापुर 3 के टीजर की शुरुआत जंगल के शेरों की वीडियो से होती हैं और बैकग्राउंड में ‘बाउजी’ कुलभूषण खरबंदा की आवाज सुनाई दे रही है। मिर्जापुर 3 के बारे में बताते हैं, ‘एक बलवान नर और एक चुस्ता मादा जब शिकात पर जाते हैं तो उससे जंगल अक्सर दहल जाता है, लेकिन इस जंग में शेरों का मुकाबला सवा शेरों से होता है और जंगली बिल्लियां चालाक लोमड़ियों का रास्ता काट देती हैं। तूफानी चीते बड़ी रफ्तार से घात तो लगाते हैं पर बेरहम शेरनी के नुकीले पंजों से मात खा जाते हैं। जब खरगोश छटपटाने लगे, लकड़बग्घा लड़खड़ाने लगे, गीदड़ भभकियाने लगे और घड़ियाल आंसू बहाने लगे तो समझो घायल शेर लौट आया है।’

मिर्जापुर सीजन 3 की कहानी (Mirzapur 3 Story)

मिर्जापुर सीजन 3 के पहले दोनों सीजन ब्लॉकबस्टर साबित हुए थे। आखिरी सीरीज यानी ‘मिर्जापुर सीजन 2’ मुन्ना और कालीन भैया की मौत के सस्पेंस पर खत्म हुई थी। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मिर्जापुर की काल्पनिक दुनिया के सिंहासन पर कौन बैठने वाला है। क्या सत्ता और अपना दबदबा कायम रखने की लड़ाई में मिर्जापुर की गद्दी मिलेगी या छीनी जाएगी, जहां भरोसे को बरकरार रख पाना किसी के बस की बात नहीं है।

Hindi News/ Entertainment / OTT News / Mirzapur 3 Release Date: खत्म हुआ इंतजार, मिर्जापुर 3 इस दिन OTT पर होगी रिलीज, बस 23 दिन करना होगा वेट

ट्रेंडिंग वीडियो