अदा शर्मा की फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है। फिल्म मार्च 2024 में रिलीज हुई थी। सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 3.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अगर आपने ये फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं देखी तो आप ये फिल्म घर पर बैठे-बैठे देख सकते हैं।
इस फिल्म में अदा शर्मा (Adah Sharma) ने IPS अधिकारी नीरजा माधवन (Neerja Madhavan) का किरदार निभाया है। इस फिल्म में आपको देश में हुए महत्वपूर्ण घटना की कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म में लोगों ने अदा की एक्टिंग को खूब पसंद किया है। हालांकि इस फिल्म को लेकर कई विवाद भी हो चुके हैं। फिल्म में कुछ ऐसे डायलॉग भी यूज किए गए हैं जो लोगों को पसंद नहीं आ रहे थे। लोग इस फिल्म को बैन करने की भी मांग कर रहे थे। फिल्म में जिस तरह से आदिवासियों को फेक एनकाउंटर्स से जुड़ने के जुर्म और नक्सली हरकतों को रोकने की आड़ में फैलाए गए अतिक्रमण को दिखाया गया है, उसे लेकर लोगों ने आपत्ति जताई थी।
इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज
8 मई को ZEE5 ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर Bastar: The Naxal Story के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की है। फिल्म का प्रीमियर 17 मई को Zee5 पर होने वाला है। फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए पोस्ट का कैप्शन दिया, ‘एक आंतरिक युद्ध जिसने देश को दो भागों में विभाजित कर दिया है। नक्सली हिंसा की भयानक कहानी दिखाई गई है। ये फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।