बिग बी के 80वें बर्थडे पर पापा को सरप्राइज देने पहुंचे अभिषेक
सोशल मीडिया पर शो से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक बच्चन गुस्सा होते नजर आ रहे हैं।वीडियो में एक्टर- कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी अमिताभ बच्चन को लेकर एक जोक करते हैं, जिसे सुनने के बाद जूनियर बच्चन काफी गुस्सा हो जाते हैं। वो शूटिंग रोककर मेकर्स को बुलाते हैं। ये देखकर कुशा कपिला और रितेश देशमुख दंग रह जाते हैं।वीडियो में अभिषेक मेकर्स से कहते दिखते हैं, ‘मैं पागल नहीं हूं… ये ज्यादा हो रहा है, मेरे लिए जो कहना है कहो, मैं समझता हूं। लेकिन पैरेंट्स पर नहीं। मुझ तक जोक रख लेना, पिताजी को लेकर मैं थोड़ा सेंसटिव हो जाता हूं। वो मेरे पिता हैं, मुझे अच्छा नहीं लगता।’
शो के मेकर्स उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो शूट छोड़कर खड़े हो जाते हैं और चलती शूटिंग से चल देते हैं। ये वहां सभी के लिए शॉकिंग होता है। ये सच में सिर्फ टीआरपी स्टंट हैं या फिर अभिषेक बच्चन को वाकई गुस्सा आ गया, इसका खुलासा तो एपिसोड के टेलिकास्ट के बाद ही हो पाएगा।