कोच मेरे बाल काटना चाहते थे
विनेश ने कहा, वजन ज्यादा होने से मैं और कोच वोलेर अकोस काफी परेशान हो गए थे। खासतौर पर कोच को काफी गुस्सा आ रहा था। वह इतने हताश हो गए थे कि मेरे बाल काटना चाहते थे, लेकिन वह जानते थे कि इससे समस्या का समाधान नहीं होगा। उन्होंने कहा, मैं किसी के साथ भी लड़ सकती थी, लेकिन वजन घटाना काफी मुश्किल होता है। इसमें तो जान ही निकल जाती है। घुटन हो रही थी और त्वचा जल रही थी
विनेश ने कहा कि कोच वोलेर ने अपने एक दोस्त से मदद मांगी और हमने सोना बाथ के जरिए वजन कम करने का फैसला किया। विनेश ने कहा, कोच भी मेरे साथ सोना बाथ में थे, जहां मैं 100 डिग्री में 30 मिनट तक रही। अधिक गर्मी पैदा करने के लिए उन्होंने मुझे थपथपाना शुरू कर दिया। लेकिन, मुझे पसीना नहीं आ रहा था। ऐसा पहले भी हुआ है कि अगर मैं प्रशिक्षण के तुरंत बाद सोना लेने जाती हूं तो मुझे ज्यादा पसीना नहीं आता है। थोड़ी देर बाद मैंने कोच से कहा, मुझे घुटन महसूस हो रही है और मेरी त्वचा भी जल रही है, लेकिन मुझे पसीना नहीं आ रहा था। आखिर में इससे मेरा 300 ग्राम वजन कम हुआ।
नींद लेने से मिला फायदा
विनेश ने बताया कि सोना बाथ के बावजूद उनका वजन अभी 400 ग्राम ज्यादा था। उन्होंने कहा, मैं जानती थी कि अच्छी नींद लेने से मेरा वजन कम हो जाता है और इससे 300 ग्राम वजन घट गया। अगले दिन जब क्वालीफायर से पहले मेरा वजन लिया गया तो वह 50 किग्रा से सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा था।
खाने से परहेज, सिर्फ 500 एमएल पानी पिया
भारतीय पहलवान ने कहा कि आखिरी के 100 ग्राम वजन कम करना और भी ज्यादा मुश्किल रहा। उन्होंने कहा, मैंने पूरे दिन कुछ भी नहीं खाया और सिर्फ 500 एमएल पानी पिया। 300 एमएल बिश्केक जाने के दौरान फ्लाइट में और 200 एमएल शाम को ट्रेनिंग सत्र के दौरान। इस तरह से मैं खुद को 50 किग्रा वजन तक लाई और फाइट लड़ी।