scriptVinesh Phogat: डिसक्‍वॉलीफाई होने के बावजूद विनेश फोगाट की ब्रांड वैल्यू 300% बढ़ी, अब मिल रहे इतने करोड़ रुपये | Vinesh Phogat endorsement value jumped Despite disqualification in paris olympic 2024 | Patrika News
अन्य खेल

Vinesh Phogat: डिसक्‍वॉलीफाई होने के बावजूद विनेश फोगाट की ब्रांड वैल्यू 300% बढ़ी, अब मिल रहे इतने करोड़ रुपये

पेरिस ओलंपिक के बाद विनेश को विज्ञापनों के लिए 300 प्रतिशत ज्यादा फीस ऑफर हो रही है। विनेश को कथित तौर पर 2024 ओलंपिक से पहले प्रत्येक विज्ञापन डील के लिए लगभग 25 लाख रुपये लिए थे, लेकिन अब एक ब्रांड से 75 लाख और 1 करोड़ रुपये के बीच मिल रहे हैं।

नई दिल्लीAug 21, 2024 / 09:19 pm

Siddharth Rai

Vinesh Phogat Brand Value: भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंचने के बावजूद पदक नहीं मिल सका। उन्हें ओवरवेट होने की वजह से यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने अयोग्य घोषित कर दिया था। विनेश इस ओलंपिक में मेडल जीतने से तो चूक गईं, लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू बम्पर इजाफा हुआ है। +
अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस ओलंपिक के बाद विनेश को विज्ञापनों के लिए 300 प्रतिशत ज्यादा फीस ऑफर हो रही है। विनेश को कथित तौर पर 2024 ओलंपिक से पहले प्रत्येक विज्ञापन डील के लिए लगभग 25 लाख रुपये लिए थे, लेकिन अब एक ब्रांड से 75 लाख और 1 करोड़ रुपये के बीच मिल रहे हैं।
बता दें डिसक्वालिफाई होने के बाद विनेश ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया था। भारतीय पहलवान ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई। माफ करना, आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके है। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2021-2024। आप सबकी हमेशा रिणी रहूंगी।’

Hindi News / Sports / Other Sports / Vinesh Phogat: डिसक्‍वॉलीफाई होने के बावजूद विनेश फोगाट की ब्रांड वैल्यू 300% बढ़ी, अब मिल रहे इतने करोड़ रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो