उद्घाटन समारोह की खास रस्में
– सभी देशों के एथलीट (वर्णमाला के अनुसार) मार्च करते हुए स्टेडियम में प्रवेश करते हैं। – यूनान सबसे पहले आता है और मेजबान देश का दल सबसे आखिरी में प्रवेश करता है। – मेजबान देश के राष्ट्राध्यक्ष उद्घाटन की घोषणा करते हैं और इसके साथ ही खेलों की शुरुआत होती है। – खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष और फिर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष का संबोधन होता है।
– स्टेडियम में ओलंपिक ध्वज का प्रवेश होता है। इसके बाद ओलंपिक गान होता है। – कबूतरों को प्रतीकात्मक उड़ाया जाता है। कबूतर को शांति का प्रतीक माना जाता है। – मेजबान देश का एक एथलीट और एक अधिकारी ओलंपिक नियमों के सम्मान की शपथ लेते हैं।
समापन समारोह की खास रस्में
– मेजबान देश अगले मेजबान देश को ओलंपिक ध्वज सौंपता है। – स्टेडियम में सभी देशों के एथलीट एकत्रित होते हैं। ये भाईचारे की निशानी होती है। – खेलों के दौरान मुख्य स्टेडियम में लगातार जलने वाली विशाल मशाल को बुझा दिया जाता है।
– आईओसी अध्यक्ष ओलंपिक खेलों के समापन की घोषणा करते हैं।