विश्व चैम्पियनशिप में दो कांस्य और एक रजत जीतने वाली सिंधु से पहले भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी पद्म भूषण के लिए नामित।
•Sep 25, 2017 / 04:30 pm•
Lalit Sharma
नई दिल्ली. रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु का नाम देश की तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान-पद्म भूषण के लिए नामित हुआ है। विश्व चैम्पियनशिप में दो कांस्य और एक रजत जीतने वाली सिंधु से पहले भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी का नाम भी पद्म भूषण के लिए नामांकित किया जा चुका है।
सिंधु को पिछले वर्ष मिला था राजीव गांधी खेल रत्न
हैदराबाद की रहने वाली 22 वर्षीया सिंधु को पिछले साल देश के सबसे बड़े खेल सम्मान- राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इससे पहले 2015 में उन्हें पद्म श्री से नवाजा गया था। सिंधु ने इस साल ग्लास्गो में आयोजित विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था। उन्हें इस टूर्नामेंट के फाइनल में जापाना की नोजोमी ओकुहारा ने मात दी थी। पिछले सप्ताह ही सिंधु विश्व बैडमिंटन संघ में महिला एकल रैंकिंग में दो स्थान ऊपर उठते दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
पहले व्यक्तिगत ओलंपिक पदक विजेता हैं जाधव
सूत्रों के मुताबिक खेल मंत्रालय ने भारत के पहले व्यक्तिगत ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान के. डी. जाधव का नाम पद्म श्री के लिए नामांकित किया है। जाधव के नाम की सिफारिश उनकी मृत्यु के 33 साल बाद की गई है। देश को ओलिंपिक मेडल दिलाने वाले एथलीट्स को अब भले ही हाथों-हाथ लिया जाता हो लेकिन सबसे पहला व्यक्तिगत ओलंपिक मेडल हासिल करने वाले पहलवान केडी जाधव को अब तक पद्म अवॉर्ड से भी नहीं नवाजा गया है। उनको पद्म अवॉर्ड और उनकी एकेडमी के लिए पैसों मांग को लेकर बीते दिनों उनके परिवार ने देश के पहले ओलंपिक मेडल को नीलाम करने की भी बात कही थी। देश के पहले ओलंपिक मेडल की नीलामी की बात के बाद अब सरकार ने केडी जाधव की सुध ली है। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से उनके लिए पद्म श्री की सिफारिश की है. यह सिफारिश अब खेल मंत्रालय के जरिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय भेजी जाएगी जो इस पर अंतिम फैसला करेगा। आपको बता दें कि केडी जाधव ने साल 1952 के हेलसिंकी ओलिंपिक में रेसलिंग में ब्रांज मेडल हासिल किया था. आजादी के बाद किसी भी व्यक्तिगत स्पर्धा में यह भारत का पहला मेडल था. केडी जाधव को जीते जी कभी कोई सम्मान नहीं मिल सका था. उनकी मौत के 16 साल बाद साल 2000 में उन्हें मरणोपरांत अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
रेसलर सुशील और बिलियड्र्स स्नूकर चैंपियन पंकज आडवाणी भी दौड़ में
केडी जाधव के अलावा इस बार पद्म अवॉर्डस की दौड़ में भारत को दो बार ओलिंपिक मेडल दिला चुके रेसलर सुशील कुमार भी शामिल हैं। सुशील ने लगातार चौथी बार देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान यानी पद्म भूषण के लिए के लिए आवेदन किया है। इससे पहले तीन बार खेल मंत्रालय द्वारा उनके नाम की सिफारिश भेजे जाने के बावजूद उसे गृह मंत्रालय द्वारा मंजूर नहीं किया गया था। सुशील के अलावा बिलियर्ड स्नूकर चैंपियन पंकज आडवाणी ने भी पद्म भूषण के लिए दावेदारी पेश की है। वहीं बीसीसीआई की ओर से किसी भी क्रिकेटर के नाम की सिफारिश अभी तक नहीं दी गई। हालांकि नाम भेजने की अंतिम तारीख 15 सितंबर थी।
Hindi News / Sports / Other Sports / सिंधु पद्म भूषण, जाधव पद्म श्री के लिए नामांकित