भारतीय खिलाड़ी अपनाए यह रणनीति
कार्लसन ने कहा, जाहिर तौर पर गुकेश विश्व चैंपियन बनने के प्रबल दावेदार हैं। यदि गुकेश शुरुआत से ही डिंग लिरेन पर हमला करते हैं तो वह बिना किसी परेशानी के मैच जीत जाएंगे। लेकिन यदि मैच लंबा चला तो यह डिंग लिरेन के लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा।इन कमजोरियों से पार पाना होगा
पूर्व विश्व चैंपियन कार्लसन ने कहा कि गुकेश की कुछ कमजोरियां हैं, जिससे उन्हें पार पाना होगा। कार्लसन ने कहा, गुकेश कुछ मैचों में कमजोर हैं। हाल ही में उन्हें यूरोपियन क्लब कप में क्लासिकल मैच गंवाना पड़ा। उनके अंदर काबिलियत बहुत है लेकिन आत्मविश्वास की थोड़ी कमी है। उन्हें अपना आत्मविश्वास मजबूत करना होगा, जिससे उन्हें मैच जीतने में मदद मिलेगी।तो बन जाएंगे सबसे युवा विश्व चैंपियन
18 वर्षीय गुकेश यदि मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को हरा देते हैं तो वह इतिहास के सबसे युवा विश्व चैंपियन बन जाएंगे। अभी यह रेकॉर्ड पूर्व रूसी ग्रैंडमास्टर गैरी कास्पारोव के नाम है, जो 1985 में 22 साल की उम्र में विश्व चैंपियन बने थे।14 गेम के बाद निकलेगा परिणाम
1) गुकेश और डिंग लिरेन के बीच विश्व चैंपियनशिप मुकाबला सिंगापुर में 25 नवंबर से 13 दिसंबर तक खेला जाएगा।2) इस मुकाबले में कुल 14 बाजियां खेली जाएंगी। सर्वाधिक बाजी जीतने वाला खिलाड़ी चैंपियन बनेगा।
3) 32 वर्षीय लिरेन पिछले साल रूस के इयान नेपोम्नियाचची को हराकर विश्व चैंपियन बने थे।
इतनी मिलेगी इनामी राशि
1.68- करोड़ रुपए प्रत्येक बाजी जीतने पर खिलाड़ी को मिलेंगे10.93- करोड़ रुपए चैंपियन बनने वाले खिलाड़ी को मिलेंगे
10.09- करोड़ रुपए उपविजेता रहने वाले खिलाड़ी को मिलेंगे