script8th Elite Men National Boxing Championship: पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में शिव थापा और सचिन | shiva thapa and sachin siwach enter quarterfinals of men’s Boxing Nationals | Patrika News
अन्य खेल

8th Elite Men National Boxing Championship: पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में शिव थापा और सचिन

8th Elite Men National Boxing Championship: शिव थापा और सचिन सिवाच ने अपने-अपने मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।

नई दिल्लीJan 11, 2025 / 10:47 pm

satyabrat tripathi

8th Elite Men National Boxing Championship: शिव थापा और सचिन सिवाच ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 8वीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के चौथे दिन जोरदार जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। असम का प्रतिनिधित्व कर रहे शिव थापा ने वेल्टरवेट (60-65 किग्रा) वर्ग में हिमांशु सांगवान पर 5-0 की जीत के साथ अपना दबदबा बरकरार रखा, जबकि पूर्व विश्व युवा चैंपियन सचिन ने अपने मुकाबले में एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए मणिपुर के किंगसन पुखरामबम को इसी अंतर से हराया।

संबंधित खबरें

राजस्थान के देवेंद्र सोलंकी अब तक टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं। फ्लाईवेट (47-50 किग्रा) वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए सोलंकी ने एक बार फिर अपने कौशल और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए चैंपियनशिप में अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल की। उन्होंने मिजोरम के जोरमुआना को सर्वसम्मति से हराकर अंतिम-8 में प्रवेश किया। इस बीच हिमाचल प्रदेश के अभिनाश जामवाल ने 2022 के युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियन (63.5 किग्रा) वंशज कुमार को 5-0 के शानदार फैसले से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
यह भी पढ़ें

IPL में अनसोल्ड रहे स्टीव स्मिथ का धमाका, महज 58 गेंद में शतक ठोक इस रिकॉर्ड की बराबरी की

रिंग में वापसी कर पंजाब के गोपी ने गोविंद साहनी के प्रभावशाली प्रदर्शन को खत्म किया। उन्होंने फ्लाईवेट श्रेणी में राउंड-3 की जीत हासिल की और स्ट्रैंड्जा मेमोरियल रजत पदक विजेता की प्रगति को रोक दिया। इस बीच आंध्र प्रदेश के भानु प्रकाश ने गोवा के उमेश चव्हाण पर नॉकआउट जीत के साथ एक शानदार प्रदर्शन किया और अगले दौर में प्रवेश किया।
कुल मिलाकर, यह सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के लिए एक और बेहतर दिन था, क्योंकि उन्होंने चैंपियनशिप में अपना दबदबा कायम रखा। सचिन के अलावा हितेश गुलिया (लाइट मिडलवेट), दीपक (वेल्टरवेट), जुगनू (क्रूजरवेट) और विशाल (हैवीवेट) ने भी जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इससे प्रतियोगिता में एसएससीबी की पकड़ और मजबूत हुई।

Hindi News / Sports / Other Sports / 8th Elite Men National Boxing Championship: पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में शिव थापा और सचिन

ट्रेंडिंग वीडियो