scriptसर्बानंद सोनोवाल ने मनु भाकर को किया सम्मानित, दिये 10 लाख रुपये | Sarbananda Sonowal honored Manu Bhaker, handed over a cheque of Rs 10 lakh | Patrika News
अन्य खेल

सर्बानंद सोनोवाल ने मनु भाकर को किया सम्मानित, दिये 10 लाख रुपये

केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल ने पेरिस ओलंपिक की दोहरी कांस्य पदक विजेता मनु भाकर को सम्मानित किया। सोनोवाल आज यहां पूरे नाविक समुदाय की ओर से उपस्थित हुए। उन्होंने ओलंपिक पदक विजेता मनु को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा। भाकर, जो एक अनुभवी नाविक की बेटी हैं, को एक ही […]

नई दिल्लीAug 17, 2024 / 12:55 pm

Siddharth Rai

केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल ने पेरिस ओलंपिक की दोहरी कांस्य पदक विजेता मनु भाकर को सम्मानित किया। सोनोवाल आज यहां पूरे नाविक समुदाय की ओर से उपस्थित हुए। उन्होंने ओलंपिक पदक विजेता मनु को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा।
भाकर, जो एक अनुभवी नाविक की बेटी हैं, को एक ही ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय होने की उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए इंडियन पोर्ट्स एसोसिएशन (आईपीए) की ओर से फूलम गामुसा, एक मॉडल जहाज और 10 लाख रुपये के चेक से सम्मानित किया गया।
मनु भाकर ने इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा युवा नाविकों से भी बातचीत की। सोनोवाल ने भाकर की मां सुमेधा भाकर और उनके पिता राम किशन भाकर, को भी सम्मानित किया। राम किशन भाकर मर्चेंट नेवी जहाज पर मुख्य अभियंता के रूप में काम करते हैं।

Hindi News / Sports / Other Sports / सर्बानंद सोनोवाल ने मनु भाकर को किया सम्मानित, दिये 10 लाख रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो