scriptविवाह बंधन में बंधी पीवी सिंधु, वेंकट दत्ता साई संग लिए फेरे, सामने आई पहली तस्वीर | PV Sindhu tie knot Venkatta Datta Sai in Udaipur, first picture viral on social media | Patrika News
अन्य खेल

विवाह बंधन में बंधी पीवी सिंधु, वेंकट दत्ता साई संग लिए फेरे, सामने आई पहली तस्वीर

PV Sindhu marries Venkatta Datta Sai: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु उदयपुर में अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई संग विवाह बंधन में बंधी गई हैं।

नई दिल्लीDec 23, 2024 / 02:56 pm

satyabrat tripathi

PV Sindhu marries Venkatta Datta Sai

PV Sindhu marries Venkatta Datta Sai: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु उदयपुर में 22 दिसंबर की सुबह अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई संग विवाह बंधन में बंधी गई हैं। इस मौके पर दोनों के परिवार के अलावा करीबी लोग शामिल हुए। इस विवाह समारोह में जोधपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी पहुंचे, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर किया है। उनकी ओर से शेयर की गई तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिखा, ”कल शाम उदयपुर में बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साईं के विवाह समारोह में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हुई। मैंने जोड़े को उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।” अब नवयुगल जोड़ी की ओर से 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।
कौन हैं वेंकटदस्ता साई?
पीवी सिंधु के पति वेंकट दस्ता साई हैदराबाद स्थित पॉसिडेक्स टेक्नॉलजीज के कार्यकारी निदेशक हैं। संकोची स्वाभाव के वेंकट दस्ता साई ज्यादातर लोगों की नजरों से दूर रहे हैं, लेकिन पीवी सिंधु से शादी की खबरों ने लोगों का ध्यान उनकी ओर खींचा है।
पीवी सिंधु के पिता ने बताया था कि दोनों परिवार एक दूसरे को पहले से ही जानते थे। दोनों की शादी के बारे में नवंबर में सबकुछ तय हुआ था। पीवी सिंधु के अगले महीने से व्यस्तता को देखते हुए दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी करने का फैसला किया। इससे पहले दोनों ने 14 दिसंबर को सगाई की थी।

Hindi News / Sports / Other Sports / विवाह बंधन में बंधी पीवी सिंधु, वेंकट दत्ता साई संग लिए फेरे, सामने आई पहली तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो