scriptआज अपना आखिरी मैच खेलेगा यह दिग्गज खिलाड़ी, 18 साल लंबे करियर को कहेंगे अलविदा | PR Sreejesh to retire from international hockey after bronze medal match against Spain in Paris 2024 Olympics | Patrika News
अन्य खेल

आज अपना आखिरी मैच खेलेगा यह दिग्गज खिलाड़ी, 18 साल लंबे करियर को कहेंगे अलविदा

श्रीजेश ने 18 साल पहले श्रीलंका में हुए दक्षिण एशियन गेम्स में डेब्यू किया था। उसके बाद से श्रीजेश भारतीय टीम के नियमित सदस्य हैं।

नई दिल्लीAug 08, 2024 / 05:11 pm

Siddharth Rai

PR Sreejesh Retirement: भारतीय हॉकी की दीवार कहे जाने वाले गोलकीपर पी आर श्रीजेश गुरुवार को स्पेन के खिलाफ होने वाले कांस्य पदक मुकाबले के बाद संन्यास लेंगे। केरल का यह 36 वर्षीय दिग्गज अपना चौथा ओलंपिक खेल रहा है। उन्होंने तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
श्रीजेश ने 18 साल पहले 2006 में श्रीलंका में हुए दक्षिण एशियन गेम्स में डेब्यू किया था। उसके बाद से श्रीजेश भारतीय टीम के नियमित सदस्य हैं। इस दौरान टीम में काफी बदलाव देखने को मिले लेकिन श्रीजेश पर टीम मैनेजमेंट का भरोस कायम रहा। वर्ल्ड हॉकी में पीआर श्रीजेश को उनकी सहज प्रवृत्ति के लिए जाना जाता है।
मैदान पर उतरने से पहले आखिरी बार श्रीजेश ने प्रशंसकों के लिए सोशल मीडिया पोस्ट पर एक नोट में लिखा, “जैसे ही मैं अंतिम बार गोलपोस्ट के बीच खड़ा हुआ, मेरा दिल कृतज्ञता और गर्व से भर गया। एक सपना देखने वाले एक युवा लड़के से भारत के सम्मान की रक्षा करने वाले व्यक्ति तक की यह यात्रा असाधारण रही है। आज मैं भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेलूंगा। हर बचाव, हर छलांग, भीड़ का शोर हमेशा मेरी आत्मा में गूंजती रहेगी। भारत, मुझ पर विश्वास करने के लिए, मेरे साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद। यह अंत नहीं है, बल्कि यादगार पलों की शुरुआत है। सदैव सपनों का एक गोलकीपर। जय हिन्द।”

Hindi News / Sports / Other Sports / आज अपना आखिरी मैच खेलेगा यह दिग्गज खिलाड़ी, 18 साल लंबे करियर को कहेंगे अलविदा

ट्रेंडिंग वीडियो