scriptVinesh Phogat: विनेश फोगाट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने किया यह ट्वीट, ओलपिक संघ को फोन कर मांगी जानकारी | PM narendra Modi tweet on vinesh Phogat Disqualified from paris olympic 2024 asked PT usha about details | Patrika News
अन्य खेल

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने किया यह ट्वीट, ओलपिक संघ को फोन कर मांगी जानकारी

फोगाट के बाहर होने के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से बात की।

नई दिल्लीAug 07, 2024 / 03:23 pm

Siddharth Rai

Vinesh Phogat Disqualified: पेरिस ओलंपिक 2024 के 12वें दिन भारत को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। स्टार भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को 50 किलोग्राम कैटेगरी के फ़ाइनल मुक़ाबले से पहले अधिक वजन के कारण डिसक्‍वॉलीफाई कर दिया गया है। इसी के साथ भारत के रेस्लिंग में गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदों को झटका लगा है।
फोगाट के बाहर होने के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है और उन्हें चैंपियंस बताया है। मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की घटना दुख देने वाली है। काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं। चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापसी करो! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।’
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) अध्यक्ष पीटी उषा से बात कर इसको लेकर प्रत्यक्ष जानकारी मांगी है। पीएम ने विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा। उन्होंने पीटी उषा से विनेश की मदद के लिए उनकी अयोग्यता के बारे में कड़ा विरोध दर्ज कराने का भी आग्रह किया।
भारतीय ओलंपिक संघ ने विनेश फोगाट के डिसक्‍वॉलीफाई होने के बाद कहा ‘भारतीय दल को इस बात का दुख है कि महिला कुश्ती के 49 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। वह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कि विनेश का वजन तय मानक से 100 ग्राम ज्यादा निकला है। कंपीटिशन के रूल्स के मुताबिक हर मुकाबले से पहले पहलवान का वजन किया जाता है। जिसमें विनेश ओवरवेट निकली। कंपीटिशन के रूल्स के मुताबिक विनेश सिल्वर मेडल के भी योग्य नहीं रह जाएगी। इस कैटेगरी में अब सिर्फ गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा।
विनेश फोगाट को आज रात अमेरिका की सारा हिल्डब्रांड से फ़ाइनल मुक़ाबला खेलना था। उनके बाहर होने से सारा अब क्यूबा की गुजमान से गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेंगी। वहीं यूक्रेन की लिवाच उकसाना और और जापान की युई सुसाकी ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगी।

Hindi News / Sports / Other Sports / Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने किया यह ट्वीट, ओलपिक संघ को फोन कर मांगी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो