scriptPKL 2024: बेंगलुरू बुल्स को बड़े अंतर से हराकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पटना पाइरेट्स | Patrika News
अन्य खेल

PKL 2024: बेंगलुरू बुल्स को बड़े अंतर से हराकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पटना पाइरेट्स

Patna Pirates vs Bengaluru Bulls, Pro kabaddi league 2024: तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 64वें मैच में बेंगलुरू बुल्स को 54-31 के अंतर से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। दूसरी ओर, बुल्स को लगातार पांचवीं और 12 मैचों में कुल 10वीं हार मिली है।

पटना की जीत में एक बार फिर देवांक (16) और अयान (12) की अहम भूमिका रही। संदीप ने भी 5 अंक लिए जबकि डिफेंस से अरकम शेख और अंकित जगलान ने चार-चार अंक लिए। बुल्स ने हालांकि डिफेंस में 14 के मुकाबले 15 अंक लिए लेकिन रेड में उसे 32 के मुकाबले सिर्फ 13 अंक मिल सके। उसके लिए सौरव नांदल ने हाई-5 लगाया जबकि नितिन रावल (4) औऱ सनी सहरावत (3) ने शानदार हाथ दिखाए। पटना ने बेहतरीन शुरुआत कर छह मिनट में 6-2 की लीड के साथ बुल्स को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। अयान आए और सेल्फ आउट हुए। संदीप ने हालांकि उसे फिर इस स्थिति में डाला लेकिन अगली रेड पर सनी ने उनका शिकार कर न सिर्फ स्कोर 4-6 किया बल्कि परदीप को भी रिवाइव करा लिया।

अकरम ने अगली रेड पर परदीप को बाहर किया लेकिन सौरव नांदल ने देवांक का सुपर टैकल कर स्कोर 6-7 कर दिया। बुल्स यहीं नहीं रुके। इस स्थिति में नवीन कुंडू ने संदीप को सुपर टैकल कर बुल्स को 8-7 की लीड दिला दी। यह बुल्स का चौथा सुपर टैकल था। पटना ने 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 8-8 कर दिया। ब्रेक के बाद बुल्स खुद को नहीं बचा सके और आलआउट हो गए। पटना को 13-9 की लीड मिल गई थी। बुल्स ने हालांकि लगातार दो अंक के साथ वापसी की राह पकड़ी। डू ओर डाई रेड पर परदीप का शिकार कर शुभम ने इस वापसी पर रोक लगा दी। पटना की लीड 7 की हो गई थी।

पटना यहीं नहीं रुकी और लगातार दो अंक ले फासला 9 का कर दिया लेकिन सौरव ने संदीप को लपक सुपर टैकल के दो अंक हासिल किए। पटना ने 20-13 स्कोर पर पाला बदला। हाफटाइम के बाद पाइरेट्स ने फिर से बुल्स को घुटने टेकने पर मजबूर किया और दूसरी बार आलआउट लेते हुए 27-14 की लीड ले ली। आलइन के बाद पटना के डिफेंस ने अक्षित को लपका और फिर देवांक ने सुपर रेड के साथ बुल्स को फिर सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। बुल्स ने इसका भरपूर लाभ उठाया और लगातार दो सुपर टैकल के साथ स्कोर 19-32 कर लिया। अक्षित ने हालांकि उसे इस स्थिति से निकाल लिया।

बुल्स ने इसके बाद लगातार दो अंक लेकर पटना को सुपर टैकल सिचुएशन में डाला लेकिन अंकित ने अक्षित को डैश कर स्थिति बदली और स्कोर 34-21 कर दिया। अंकित ने सुशील के खिलाफ गलती की और पटना फिर सुपर टैकल सिचुएशन में आए लेकिन अयान ने सुपर रेड के साथ बुल्स को आलआउट की कगार पर ला दिया। इसके बाद पटना ने तीसरी बार बुल्स को आलआउट कर 42-23 की लीड ले ली। इसी बीच देवांक ने सुपर-10 पूरा किया। इसके बाद पटना ने अंतिम मिनट तक जाते-जाते 50 अंकों का भी आंकड़ा पार किया लेकिन बुल्स एक बार भी वापसी की लड़ाई नहीं दिखा सके।

नई दिल्लीNov 20, 2024 / 03:04 pm

Siddharth Rai

Patna Pirates vs Bengaluru Bulls, Pro kabaddi league 2024: तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 64वें मैच में बेंगलुरू बुल्स को 54-31 के अंतर से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। दूसरी ओर, बुल्स को लगातार पांचवीं और 12 मैचों में कुल 10वीं हार मिली है।
पटना की जीत में एक बार फिर देवांक (16) और अयान (12) की अहम भूमिका रही। संदीप ने भी 5 अंक लिए जबकि डिफेंस से अरकम शेख और अंकित जगलान ने चार-चार अंक लिए। बुल्स ने हालांकि डिफेंस में 14 के मुकाबले 15 अंक लिए लेकिन रेड में उसे 32 के मुकाबले सिर्फ 13 अंक मिल सके। उसके लिए सौरव नांदल ने हाई-5 लगाया जबकि नितिन रावल (4) औऱ सनी सहरावत (3) ने शानदार हाथ दिखाए। पटना ने बेहतरीन शुरुआत कर छह मिनट में 6-2 की लीड के साथ बुल्स को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। अयान आए और सेल्फ आउट हुए। संदीप ने हालांकि उसे फिर इस स्थिति में डाला लेकिन अगली रेड पर सनी ने उनका शिकार कर न सिर्फ स्कोर 4-6 किया बल्कि परदीप को भी रिवाइव करा लिया।
अकरम ने अगली रेड पर परदीप को बाहर किया लेकिन सौरव नांदल ने देवांक का सुपर टैकल कर स्कोर 6-7 कर दिया। बुल्स यहीं नहीं रुके। इस स्थिति में नवीन कुंडू ने संदीप को सुपर टैकल कर बुल्स को 8-7 की लीड दिला दी। यह बुल्स का चौथा सुपर टैकल था। पटना ने 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 8-8 कर दिया। ब्रेक के बाद बुल्स खुद को नहीं बचा सके और आलआउट हो गए। पटना को 13-9 की लीड मिल गई थी। बुल्स ने हालांकि लगातार दो अंक के साथ वापसी की राह पकड़ी। डू ओर डाई रेड पर परदीप का शिकार कर शुभम ने इस वापसी पर रोक लगा दी। पटना की लीड 7 की हो गई थी।
पटना यहीं नहीं रुकी और लगातार दो अंक ले फासला 9 का कर दिया लेकिन सौरव ने संदीप को लपक सुपर टैकल के दो अंक हासिल किए। पटना ने 20-13 स्कोर पर पाला बदला। हाफटाइम के बाद पाइरेट्स ने फिर से बुल्स को घुटने टेकने पर मजबूर किया और दूसरी बार आलआउट लेते हुए 27-14 की लीड ले ली। आलइन के बाद पटना के डिफेंस ने अक्षित को लपका और फिर देवांक ने सुपर रेड के साथ बुल्स को फिर सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। बुल्स ने इसका भरपूर लाभ उठाया और लगातार दो सुपर टैकल के साथ स्कोर 19-32 कर लिया। अक्षित ने हालांकि उसे इस स्थिति से निकाल लिया।
बुल्स ने इसके बाद लगातार दो अंक लेकर पटना को सुपर टैकल सिचुएशन में डाला लेकिन अंकित ने अक्षित को डैश कर स्थिति बदली और स्कोर 34-21 कर दिया। अंकित ने सुशील के खिलाफ गलती की और पटना फिर सुपर टैकल सिचुएशन में आए लेकिन अयान ने सुपर रेड के साथ बुल्स को आलआउट की कगार पर ला दिया। इसके बाद पटना ने तीसरी बार बुल्स को आलआउट कर 42-23 की लीड ले ली। इसी बीच देवांक ने सुपर-10 पूरा किया। इसके बाद पटना ने अंतिम मिनट तक जाते-जाते 50 अंकों का भी आंकड़ा पार किया लेकिन बुल्स एक बार भी वापसी की लड़ाई नहीं दिखा सके।

Hindi News / Sports / Other Sports / PKL 2024: बेंगलुरू बुल्स को बड़े अंतर से हराकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पटना पाइरेट्स

ट्रेंडिंग वीडियो