तेलुगू टाइटंस की 14 मैचों में यह नौवीं जीत और टीम अब 48 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। यू मुंबा को 14 मैचों में पांचवीं हार झेलनी पड़ी है और टीम 46 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई है। टाइटंस के लिए आशीष नरवाल और कप्तान विजय मलिक ने 10-10 अंक जुटाए जबकि सागर ने अपना हाई फाइव लगाया। वहीं, मुंबा के लिए मंजीत और अजित चौहान ने छह अंक अपने नाम किए।
रिवेंज वीक पिछली हार का बदला लेने उतरी यू मुंबा ने तेलुगू टाइटंस को कड़ी चुनौती दी। पांच मिनट के खेल में स्कोर 5-5 से बराबर रहने के बाद आशीष नरवाल और विजय मलिक ने तेलुगू टाइटंस के लिए अंक बटोरने शुरू कर दिए। आशीष और मलिक के आगे मुंबा का डिफेंस चरमरा गया और आठवें मिनट तक टैकल में उसका खाता नहीं खुल पाया। पहले 10 मिनट के खेल में तेलुगू टाइटंस के खाते में कुल नौ अंक थे और इनमें से आठ अंक आशीष और विजय मलिक के थे। इन दोनों के दम पर टाइटंस 9-7 से आगे थी। इसके बाद ही तेलुगू टाइटंस ने यू मुंबा को ऑलआउट करके स्कोर को 13-7 तक पहुंचा दिया।
मैच के 13वें मिनट में जाकर यू मुंबा ने डिफेंस में पहला अंक हासिल किया। लेकिन अगली ही मिनट में विजय मलिक ने सुपर रेड लगाकर टाइटंस की लीड को काफी मजबूत कर दिया। 15वें मिनट तक तेलुगू के पास 10 प्वाइंट की लीड थी और उसका स्कोर 18-8 का था। यू मुंबा 17वें मिनट में फिर से ऑलआउट हो गई और तेलुगू टाइटंस ने 24-10 की विशाल लीड बना ली। टाइटंस ने इसके साथ ही 25-13 के स्कोर के साथ पहले हाफ की धमाकेदार समाप्ति की। मुंबा का डिफेंस पहले हाफ में केवल एक ही प्वाइंट ले पाई।
दूसरे हाफ के शुरू होते ही यू मुंबा का डिफेंस चलने लगा। इसके अलावा रेडिंग में जफरदानिश ने सुपर रेड लगाकर तेलुगू टाइटंस को ऑलआउट कर दिया। टाइटंस की लीड अब घटकर केवल सात अंकों की रह गई। ऑलराउंडर रोहित राघव के दम पर यू मुंबा वापसी की बिगुल बजा चुकी थी। 26वें मिनट में अजित चौहान ने एक और सुपर रेड लगाकर मुंबा के खात में दो अंक और जोड़ दिए। उधर अगले ही मिनट में आशीष नरवाल ने डू ऑर डाई में दो प्वाइंट की सुपर रेड लगाकर टाइटंस की लीड को फिर से सात प्वाइंट तक पहुंचा दिया। मैच के 30वें मिनट तक टाइटंस के पास केवल पांच प्वाइंट की लीड बची थी और उसका स्कोर 30-25 का था।
आखिरी 10 मिनटों के खेल में मुंबा और टाइटंस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। सोमबीर की अगुवाई में यू मुंबा का डिफेंस लगातार अंक अर्जित कर रही थी। लेकिन 35वें मिनट तक टाइटंस के पास छह प्वाइंट की लीड बरकरार थी। अंतिम मिनटों में यू मुंबा फिर से ऑलआउट हो गई और तेलुगू टाटइंस ने 41-31 के स्कोर के साथ 10 प्वाइंट की विशाल लीड कायम कर ली। टाइटंस ने इसके साथ ही 41-35 से जीत पर अपनी मुहर लगा दी।