scriptParis Olympics 2024 Day 5 Updates: पेरिस ओलंपिक में लगातार दूसरी जीत के साथ प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु | paris olympics day 5 Updates pv sindhu reached the pre-quarterfinals of paris olympics 2024 | Patrika News
अन्य खेल

Paris Olympics 2024 Day 5 Updates: पेरिस ओलंपिक में लगातार दूसरी जीत के साथ प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

Paris Olympics Day 5 India Updates: पेरिस ओलंपिक 2024 में आज 5वें दिन बुधवार को भारत की ओर से पीवी सिंधु ने अपना प्‍ले ग्रुप मुकाबला जीतते हुए प्री क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

नई दिल्लीJul 31, 2024 / 02:19 pm

lokesh verma

Paris Olympics 2024 Day 5 Updates
Paris Olympics Day 5 India Updates: खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक 2024 के पांचवें दिन आज बुधवार 30 जुलाई को पीवी सिंधु ने शानदार शुरुआत दिलाई है। महिला बैडमिंटन सिंगल्‍स के ग्रुप एम में पीवी सिंधु ने एस्तोनिया की कुबा को सीधे सेटों में हराते हुए एकतरफा जीत दर्ज की है। पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधु की ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उन्‍होंने मालदीव्‍स की अब्‍दुल रज्‍जाक के खिलाफ आसान जीत दर्ज की थी।

संबंधित खबरें

आज एस्टोनिया की कुबा के खिलाफ सिंधु ने काफी धमाकेदार शुरुआत करते मैच में एकतरफा बढ़त बनाई और पहला गेम आसानी से 21-5 के बड़े अंतर से जीता लिया। इसके बाद सिंधु ने लय बरकरार रखी और दूसरा गेम 21-10 के अंतर से जीत लिया। उन्‍होंने कुबा को महज 34 मिनट में हराकर प्री क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

Hindi News / Sports / Other Sports / Paris Olympics 2024 Day 5 Updates: पेरिस ओलंपिक में लगातार दूसरी जीत के साथ प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

ट्रेंडिंग वीडियो