बैठक में लिया गया फैसला
रिपोर्ट के तहत, हाल ही मिशन ओलंपिक सेल (MOC) की एक बैठक हुई, जिसमें पूर्व एथलीट, कोच, सरकारी अधिकारी और खेल प्रशासक मौजूद थे। इसमें यह प्रस्ताव रखा गया कि एथलीटों को दी जाने वाली आर्थिक मदद के लिए नए मापदंड बनाए जाएं और उनको ही मदद दी जाए, जो वास्तविक तौर पर पदक जीतने के दावेदार हैं।
300 से ज्यादा एथलीटों को मिलती है आर्थिक मदद
वर्तमान में करीब 300 से ज्यादा एथलीटों को टॉप्स स्कीम के तहत ट्रेनिंग करने के लिए आर्थिक मदद मिलती है। एमओसी की बैठक में शामिल एक अधिकारी ने कहा कि यदि नए चयन मापदंड अपनाए गए तो करीब आधे खिलाड़ी टॉप्स स्कीम से बाहर हो जाएंगे। हालांकि अभी हम कटौती नहीं कर रहे हैं लेकिन इस पर समीक्षा जरूर हो रही है। ओलंपिक के लिए अलग होंगे मापदंड
रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में एशियाई खेल और ओलंपिक के लिए अलग-अलग योजनाएं शुरू करने पर भी विचार किया गया। इसके तहत, कई एथलीट ऐसे हैं, जो एशियन और कॉमनवेल्थ खेलों में पदक के दावेदार होते हैं लेकिन उनका दावा ओलंपिक में बेहद कमजोर होता है। ऐसे में एमओसी को कई उप-समितियों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक को मुख्य विषयों के लिए चयन नीतियां बनाने का काम सौंपा गया है।