scriptIND vs AUS: भारत के खिलाफ मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड का कमाल, इस मामले में बनीं पहली ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी | AUS vs IND, 1st Test: mitchell starc and josh hazlewood take 400 wickets as new-ball pair for Australia | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: भारत के खिलाफ मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड का कमाल, इस मामले में बनीं पहली ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी

मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड नई गेंद से संयुक्त रूप से 400 विकेट हासिल करने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी बन गई है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

नई दिल्लीNov 22, 2024 / 03:23 pm

satyabrat tripathi

Border Gavaskar Trophy: मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड शुक्रवार को पर्थ में भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के पहले दिन नई गेंद से संयुक्त रूप से 400 टेस्ट विकेट लेने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी जोड़ी बन गई है।
मिचेल स्टार्क को मुकाबले का पहला विकेट यशस्वी जयसवाल का मिला। मिचेल स्टार्क ने उन्हें 2.1वें ओवर में नाथन मैकस्वीनी के हाथों कैच आउट कराया। यशस्वी जायसवाल ने 8 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले पवेलियन में लौट गए।
मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 89 मैच की 170 इनिंग में 3.42 की इकॉनमी से 385 विकेट चटकाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे पायदान पर हैं। वहीं, 2014 में टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर डेब्यू करने वाले जोश हेजलवुड ने 70 मैच की 132 इनिंग में 2.78 की इकॉनमी से 273 विकेट झटके हैं।
यह भी पढ़े: IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में बवाल, थर्ड अंपायर ने केएल राहुल को दिया गलत आउट! पूर्व दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

दोनों गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक साथ कुल 54 टेस्ट मैच खेले हैं और कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर घतरनाक तिकड़ी बनाई। इस तिकड़ी ने 2023 में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्टार्क और हेजलवुड ने पहले दिन मिलकर चटकाए छह विकेट

मिचले स्टार्क और जोश हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों का खासा परेशान किया। दोनों ने मिलकर कुल छह विकेट झटके। मिचेल स्टार्क ने जहां 2 विकेट चटकाए वहीं जोश हेजलवुड ने 4 विकेट झटक भारत को बैकफुट पर ढकेल दिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: भारत के खिलाफ मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड का कमाल, इस मामले में बनीं पहली ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो