इन पुरस्कारों के लिए करेंगे चयन
ये समिति राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड (Rajeev Gandhi Khel Ratna Award), द्रोणाचार्य अवार्ड (Dronacharya Award), अर्जुन अवार्ड (Arjun Award), ध्यानचंद अवार्ड (Dhayanchand Award), राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार और मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी-2020 (Maulana Abul Kalam Azad Trophy 2020) के लिए खिलाड़ियों का चयन करेगी।
समिति में इन्हें भी दी गई है जगह
इस समिति में इन खिलाड़ियों और पूर्व न्यायधीश के अलावा खेल मंत्रालय क ओर से साई के महानिदेशक संदीप प्रधान, संयुक्त सचिव (खेल विकास) एलएस सिंह, टारगेट ओलम्पिक पोडियम स्कीम (TOPS) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमांडर राजेश राजागोपालन का नाम शामिल हैं। इसके अलावा खेल कमेंटेटर मनीष वाटाविया और पत्रकार अलोक सिन्हा तथा नीरू भाटिया को भी जगह दी गई है। इसके अलावा द्रोणाचार्य अवार्ड के प्रतिभागियों को चुनने के लिए चेयरपर्सन ऐसे दो अतिरिक्त सदस्यों चयन समिति में जगह देंगे, जिन्होंने द्रोणाचार्य अवार्ड जीता हो।