कोच रोहित जालानी की अध्यक्षता में हुआ चयन
टीम का चयन जयपुर में रोहित जालानी की अध्यक्षता में आयोजित गहन ट्रेनिंग कैंप के दौरान किया गया। जालानी विकलांग भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच भी हैं। जलानी ने कहा, ‘यह संतुलित टीम है जो किसी भी प्रतिद्वंद्वी से मुकाबला करने के लिए तैयार है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में इतिहास रचने जा रही है और यह टीम को चीयर करने और भरपूर समर्थन देने का समय है। मैं प्रत्येक क्रिकेट फैन से आग्रह करता हूं कि वे सोशल मीडिया पर हैशटैग #dumhaiteammai का उपयोग करके हमारे खिलाड़ियों को चीयर करें।’भारत vs पाकिस्तान – 12 जनवरी 2025, दोपहर 2:00 बजे से
भारत vs इंग्लैंड – 13 जनवरी 2025 सुबह 9:00 बजे से
भारत vs श्रीलंका – 15 जनवरी 2025 दोपहर 1:00 बजे से
भारत vs पाकिस्तान – 16 जनवरी 2025 दोपहर 1:00 बजे से
भारत vs इंग्लैंड – 18 जनवरी 2025सुबह 9:00 बजे से
भारत vs श्रीलंका – 19 जनवरी 2025 दोपहर 1:00 बजे से
फाइनल – 21 जनवरी 2025 दोपहर 1:00 बजे से
विक्रांत रविंद्र केनी (कप्तान), रविंद्र गोपीनाथ सैंटे (उप-कप्तान), योगेंदर सिंह (विकेटकीपर), अखिल रेड्डी, राधिका प्रसाद, देपेंद्र सिंह (विकेटकीपर), आकाश अनिल पाटिल, सनी गोयत, पवन कुमार, जितेंद्र, नरेंद्र, राजेश, निखिल मन्हास, आमिर हसन, माजिद मागरे, कुणाल दत्तात्रेय फनासे और सुरेंद्र।