scriptडोनाल्ड ट्रंप के हाथों अमेरिका के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से सम्मानित होंगे टाइगर वुड्स | Golfer Tiger Woods will be conferred with the Presidential Medal | Patrika News
अन्य खेल

डोनाल्ड ट्रंप के हाथों अमेरिका के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से सम्मानित होंगे टाइगर वुड्स

यह सम्मान पाने वाले अमेरिका के चौथे गोल्फर हैं टाइगर वुड्स।
जैक निकलॉस, अर्नाल्ड पाल्मर और चार्ली सिफोर्ड को भी मिल चुका है सम्मान।
वुड्स ने हाल ही में जीता था पांचवां मास्टर्स खिताब।

Jun 30, 2019 / 10:55 am

Manoj Sharma Sports

Tiger Woods

वॉशिंगटन। दिग्गज अमेरिकी गोल्फर टाइगर वुड्स ( Tiger Woods ) अपने जीवन में सबसे बड़े सम्मान से सम्मानित होने जा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) टाइगर वुड्स को ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ से नवाजेंगे। वुड्स राष्ट्रपति के हाथों व्हाइट हाउस में 6 मई को आयोजित होने वाले समारोह में यह मेडल ग्रहण करेंगे।

टाइगर वुड्स को यह मेडल गोल्फ में उनके शानदार और उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जा रहा है। 43 साल के वुड्स ने अप्रैल में ही 10 साल के अंतराल के बाद अगस्ता में अपने गोल्फ करियर का पांचवां मास्टर्स खिताब जीता था।

अमेरिका ( America ) का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’

प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम अमेरिका का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है। यह सम्मान हासिल करने वाले वुड्स चौथे गोल्फर हैं। आपको बता दें कि 1963 में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने इस सम्मान की शुरुआत की थी।

वुड्स से पहले इन गोल्फर्स को भी मिल चुका है यह सम्मान

यह सम्मान हासिल करने वाले अन्य गोल्फरों में जैक निकलॉस, अर्नाल्ड पाल्मर और पीजीए टूर के पहले अश्वेत खिलाड़ी चार्ली सिफोर्ड शामिल हैं।

Hindi News / Sports / Other Sports / डोनाल्ड ट्रंप के हाथों अमेरिका के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से सम्मानित होंगे टाइगर वुड्स

ट्रेंडिंग वीडियो