काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए छोड़ना होगा IPL
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बाद कोहली काउंटी क्रिकेट से जुड़ेंगे। लेकिन आईपीएल का समापन 25 मई को होना है और 20 जून से इंग्लैंड का दौरा शुरू हो जाएगा। ऐसे में इतने कम समय में वे कैसे इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे? काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए या तो कोहली को आधा सीजन मिस करना होगा और या फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) प्लेऑफ तक नहीं पहुंचती है, तो कोहली के पास इंग्लैंड की परिस्थितियों में ढलने और काउंटी क्रिकेट खेलने का मौका होगा।
पैट कमिंस पहले ऐसा कर चुके हैं
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल को दुरुस्त करने के लिए कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने फ्रैंचाइजी क्रिकेट का त्याग कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने साल 2023 में ऐसा किया था, जब उन्होंने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की तैयारी के लिए आईपीएल से ब्रेक लिया था। उनका यह फैसला सही साबित हुआ था और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराते हुए खिताब जीता लिया था।
विराट कोहली का फॉर्म बेहद खराब
लेकिन कोहली किसी हाल में आईपीएल नहीं छोड़ेंगे। उन्हें RCB ने 21 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर रिटेन किया है। वहीं उन्हें फिर से कप्तान बनाए जाने की चर्चा भी चल रही है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने 5 मैचों की 9 पारियों में 23.75 की खराब औसत से 190 रन बनाए थे। जिसमें पर्थ में खेले गए पहले मैच की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन भी शामिल हैं। ऐसे में कोहली ने बाकी की 8 पारियों में सिर्फ 90 रन ही बनाए हैं। अगर वह इंग्लैंड दौरे में भी फ्लॉप साबित होते हैं तो चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट उन्हें ड्रॉप करने का फैसला ले सकता है।