scriptParis Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल से पहले बड़ा झटका, इस स्‍टार खिलाड़ी पर लगा बैन | fih imposes one match ban on amit rohidas he will not play india vs germany hockey semi-final of paris olympics 2024 | Patrika News
अन्य खेल

Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल से पहले बड़ा झटका, इस स्‍टार खिलाड़ी पर लगा बैन

FIH Imposes one Match Ban on Amit Rohidas: भारतीय हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल से पहले बड़ा झटका लगा है। भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन मुकाबले के दौरान एफआईएच की आचार संहिता के उल्लंघन मामले में अमित रोहिदास पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है। इस वजह से वह जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मैच नहीं खेल सकेंगे।

नई दिल्लीAug 05, 2024 / 11:08 am

lokesh verma

FIH Imposes one Match Ban on Amit Rohidas: पेरिस ओलंपिक 2024 के हॉकी सेमीफाइनल से पहले भारतीय हॉकी टीम को तगड़ा झटका लगा है। एफआईएच ने भारतीय टीम के स्‍टार डिफेंडर अमित रोहिदास आचार संहिता के उल्लंघन मामले में एक मैच के लिए प्रतिबंध कर दिया है। इस वजह से वह मंगलवार 6 अगस्‍त को जर्मनी के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमित रोहिदास की स्टिक अनजाने में विपक्षी खिलाड़ी को टच हो गई थी, जिस पर उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया था। इसके बाद भारतीय टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच को बराबरी पर खत्‍म किया था। फिर शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

एफआईएच ने जारी किया ये आधिकारिक बयान

एफआईएच की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि 4 अगस्त को भारत वर्सेज ग्रेट ब्रिटेन मुकाबले के दौरान एफआईएच की आचार संहिता के उल्लंघन मामले में अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन लगाया गया है, जो मैच नंबर 35 जर्मनी बनाम भारत के सेमीफाइनल में लागू होगा। सेमीफाइनल में भारतीय टीम अमित रोहिदास के बगैर 15 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी।

ये है नियम 

एफआईएच की आचार संहिता के मुताबिक, अगर किसी खिलाड़ी को किसी मैच में रेड कार्ड मिला है तो उस पर एक मैच का बैन लग जाता है। इस वजह से उसे उस टूर्नामेंट के अगले मुकाबले से बाहर बैठना पड़ता है।
यह भी पढ़ें

नोवाक जोकोविच ने युवा कार्लोस अल्कारेज को हराकर रचा इतिहास, पहली बार जीता ओलंपिक गोल्ड

ये था पूरा मामला

दरअसल, रविवार को भारत बनाम ब्रिटेन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमित रोहिदास की फॉरवर्ड विल कैलनन से टक्कर हो गई थी। रोहिदास ने मिडफील्ड में टक्‍कर से बचने का प्रयास भी किया, लेकिन स्टिक कैलनन के चेहरे पर लगी थी। रेफरी ने पहले तो इस घटना को गंभीर नहीं माना, लेकिन वीडियो रेफरल के बाद अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिखा दिया।

Hindi News / Sports / Other Sports / Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल से पहले बड़ा झटका, इस स्‍टार खिलाड़ी पर लगा बैन

ट्रेंडिंग वीडियो