पैडी अप्टन गुकेश के मेंटल एंड कंडीशनिंग कोच थे
यह शख्स कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के मेंटल एंड कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन हैं। अप्टन स्पोर्ट्स की दुनिया में जाना -मान चेहरा हैं। उन्हें आपके कई बार महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के साथ देखा होगा। पैडी पिछले कुछ समय से गुकेश के मेंटल एंड कंडीशनिंग कोच थे और उन्हें तैयार करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। गुकेश को पैडी ने ऐसे किया तैयार
पैडी ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि
गुकेश ने कैसे इस वर्ल्ड चेस चैम्पियनशिप से पहले खुद को तैयार किया। पैडी ने कहा, ‘पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से उन्होंने खुद को संभाला, उस पर गर्व होना चाहिए। 18 साल की उम्र में अपने पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने असाधारण परिपक्वता दिखाई। हमने कभी नहीं सोचा था कि वह हर चाल परफेक्ट खेलेंगे या हर गेम में परफेक्ट खेलेंगे। यह भी नहीं सोचा था कि वह 14 गेम्स तक परफेक्ट खेलेंगे। ऐसा करना संभव नहीं है।’
गुकेश से रणनीति से सभी पहलुओं पर चर्चा की
पैडी ने बताया, ‘मैंने गुकेश से रणनीति से सभी पहलुओं पर चर्चा की थी। जब वह गेम में आगे हों तो खुद को कैसे संभालेंगे, जब वह गेम में पीछे हों या गेम के दौरान प्रेशर में हों तो खुद को कैसे संभालें? वहीं वो अगर वह टूर्नामेंट में आगे हैं, जैसे कि एक गेम आगे है, या अगर वह पीछे हैं, अगर उन्हें 6-6 की स्थिति मिली है तो वह खुद को कैसे संभालेंगे। इसपर घाटों चर्चा की थी और हर सिचुएशन के लिए हमने तैयारी की थी।
गुकेश ने की पैडी की तारीफ
वहीं एक वीडियो में खुद गुकेश ने बताया कि इस चैम्पियनशिप के लिए कैसे तैयार हुए, कैसे पैडी ने उनको मेंटली और फिजिकली तौर पर मदद की। गुकेश ने 3 दिसंबर को शेयर किए गए वीडियो में फाइनल में अपनी तैयारी को लेकर कहा, ‘पिछले कुछ महीनों से पैडी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उनके साथ काम करना काफी इंजॉयबेल था।’
द्रविड़ के साथ IPL में भी काम कर चुके हैं पैडी
बता दें अप्टन भारतीय क्रिकेट टीम के अलावा द्रविड़ के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाईजी रहस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा अप्टन 2024 पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के साथ भी थे।