scriptशराब की बोतलें फेंकी, कुर्सियां टूटी, ट्रैक पर पड़ा सड़ा हुआ खाना… दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के बाद JLN स्टेडियम का बुरा हाल, देखें Video | Diljit Dosanjh Concert in JLN Stadium New Delhi luminati concert Alcohol bottle rotten food Athletes struggling for practice | Patrika News
अन्य खेल

शराब की बोतलें फेंकी, कुर्सियां टूटी, ट्रैक पर पड़ा सड़ा हुआ खाना… दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के बाद JLN स्टेडियम का बुरा हाल, देखें Video

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के बाद स्टेडियम का हाल बेहाल हो गया है। यहां रनिंग ट्रैक पर सड़ा हुआ खाना पड़ा दिखाई दे रहा है। लोगों ने कुर्सियां तोड़ दी हैं। रनिंग के लिए तैयार कई हर्डल्स भी टूटे हुए हैं। बड़ी बात यह भी है कि इसका वीडियो एथलीट बेअंत सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

नई दिल्लीOct 29, 2024 / 02:08 pm

Siddharth Rai

Diljit Dosanjh Concert in JLN Stadium: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (JNL) में खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं। यहां कई ओलंपिक मेडलिस्ट भी अभ्यास करते हैं। लेकिन अब यहां पर म्यूजिक कॉन्सर्ट भी आयोजित कराये जा रहे हैं। जिसके चलते स्टेडियम को नुकसान उठाना पड़ रहा है। मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का ‘दिल-लुमिनाती’ नाम से दो दिन का मेगा कॉन्सर्ट यहां आयोजित किया गया। लेकिन यह इवैंट अब दर्शकों के घटिया व्यवहार के चलते विवादों में आ गया है।
दरअसल इस कॉन्सर्ट के बाद स्टेडियम का हाल बेहाल हो गया है। यहां रनिंग ट्रैक पर सड़ा हुआ खाना पड़ा दिखाई दे रहा है। लोगों ने कुर्सियां तोड़ दी हैं। रनिंग के लिए तैयार कई हर्डल्स भी टूटे हुए हैं। बड़ी बात यह भी है कि इसका वीडियो एथलीट बेअंत सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दिलजीत का कॉन्सर्ट 26 और 27 अक्टूबर को हुआ था, जिसमें हजारों लोग पहुंचे थे।
सिंह द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में स्टेडियम का ट्रैक और फील्ड एरिया कूड़े, शराब के कंटेनर और क्षतिग्रस्त एथलेटिक उपकरणों से पटा पड़ा था। बेअंत सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘यह वह जगह है जहां एथलीट प्रेक्टिस करते हैं। लेकिन, यहां लोगों ने शराब पी और पार्टी की। इसके लिए स्टेडियम को कल तक के लिए बंद कर दिया गया है। एथलेटिक्स उपकरणों तोड़कर एक तरफ फेंक दिए गए हैं।’
इंडियन सुपर लीग (ISL) की टीम पंजाब एफसी, जो जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को अपने घरेलू मैदान के रूप में उपयोग करती है। ऐसे में गुरुवार रात को उनका चेन्नईयिन एफसी के साथ यहां मैच है। ऐसे में स्टेडियम कर्मियों को समय पर मैदान को ठीक और साफ-सुथरा करने के लिए संघर्ष करना पड़ा रहा है।
बता दें कि इस कॉन्सर्ट के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) और सारेगामा के बीच कॉन्ट्रैक्ट हुआ था. इसके अनुसार, कॉन्सर्ट आयोजकों ने एक नवंबर तक एक लिए स्टेडियम को किराए पर लिया है। इसके बाद इस स्टेडियम से सारा मलबा और कचरा साफ कर दिया जाएगा। कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, स्टेडियम इस तारीख से पहले चालू और साफ स्थिति में SAI को हैंडओवर किया जाना है।

Hindi News / Sports / Other Sports / शराब की बोतलें फेंकी, कुर्सियां टूटी, ट्रैक पर पड़ा सड़ा हुआ खाना… दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के बाद JLN स्टेडियम का बुरा हाल, देखें Video

ट्रेंडिंग वीडियो