scriptइस खेल संघ पर चला दिल्ली हाई कोर्ड का डंडा, नहीं करा सकेंगे चुनाव | Delhi High Court Prohibits Amateur Kabaddi Federation Elections | Patrika News
अन्य खेल

इस खेल संघ पर चला दिल्ली हाई कोर्ड का डंडा, नहीं करा सकेंगे चुनाव

न्यायाधीश संजीव सचदेवा की एकल पीठ ने मामले की अगली सुनवाई 19 सितंबर को रखी है।

Aug 28, 2019 / 10:55 am

Manoj Sharma Sports

delhi_high_court.jpeg

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने एमेच्योर कबड्डी महासंघ के एक सितंबर को विभिन्न पदों के लिए होने वाले चुनावों पर रोक लगा दी। अदालत ने साथ ही केंद्र और एकेएफआई को ए.सी. थांगावेल की याचिका पर नोटिस भेजकर जवाब भी मांगा है। न्यायाधीश संजीव सचदेवा की एकल पीठ ने मामले की अगली सुनवाई 19 सितंबर को रखी है।

याचिका में कहा गया है कि महासंघ के यह आदेश भारत के नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कोड-2011 के उलट हैं। याचिका में कहा गया है, “स्पोर्ट्स कोड के मुताबिक, खेल महासंघ लोकतांत्रिक तरीके से चलना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इसे इसके प्रतिनिधि चलाते हैं ना कि कोई एक व्यक्ति या कुछ चुनिंदा लोग।”

याचिका में कहा गया है, “महासंघ जिस निर्वाचक नामावली के मुताबिक चुनाव करवा रहा है, उसमें उसके राज्य महासंघों के कई ऐसे लोग हैं जो स्पोर्ट्स कोड में तय समय सीमा, आयु से ज्यादा समय तक अलग-अलग पदों पर बने हुए हैं।”

Hindi News / Sports / Other Sports / इस खेल संघ पर चला दिल्ली हाई कोर्ड का डंडा, नहीं करा सकेंगे चुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो