scriptपूत के पांव पालने में… अनीस ने सबसे छोटी उम्र में बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, जानें कौन है तीन साल का ये शतरंज प्‍लेयर | Anish Sarkar created a world record by achieving FIDE rating in chess at the youngest age | Patrika News
अन्य खेल

पूत के पांव पालने में… अनीस ने सबसे छोटी उम्र में बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, जानें कौन है तीन साल का ये शतरंज प्‍लेयर

अनीश सरकार ने सबसे छोटी उम्र में शतरंज की फिडे रेटिंग हासिल कर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया है। तीन साल का अनीश पेप्पा पिग के कार्टून नहीं देखता, उसे शतरंज के वीडियो देखना ज्यादा पसंद है।

नई दिल्लीNov 03, 2024 / 10:41 am

lokesh verma

कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही नजर आ जाते हैं। महज तीन साल आठ महीने और 19 दिन के अनीश सरकार ने शतरंज की अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) की रेटिंग हासिल कर इस कहावत फिर से चरितार्थ कर दिया है। ऐसा करने वाले अनीश दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। अनीश ने भारत के ही तेजस तिवारी का रिकॉर्ड तोड़ा है। तेजस ने पांच साल से कम उम्र में ये उपलब्धि हासिल की थी।
अनीश की मां रेशमा ने बताती हैं कि ‘यूट्यूब पर अनीश को पेप्पा पिग जैसे कार्टून दिखाती थी, लेकिन उसे शतरंज के वीडियो देखना ज्यादा पसंद था। मैंने उसकी दिलचस्पी देखते हुए उसे शतरंज बोर्ड और मोहरे खरीद कर दिए। जल्दी ही यह खेल उसका पसंदीदा बन गया। तब हमने उसे एकेडमी में एडमिशन दिलाया।’ इस तरह जिस उम्र में बच्चे ठीक से बोल नहीं पाते अनीश शतरंज का खिलाड़ी बन गया।

भारत के दूसरे ग्रैंड मास्टर के शिष्य

अनीश भारत के दूसरे ग्रैंड मास्टर दिब्येंदु बरुआ की एकेडमी में शतरंज के गुर सीखते हैं। बरुआ भी उनकी प्रतिभा से काफी प्रभावित हैं। बरुआ ने कहा, अनीश मुझे मित्रभा गुहा (जो 20 साल की उम्र में ग्रैंड मास्टर बने) की याद दिलाते हैं। अनीश में निश्चित रूप से क्षमता है लेकिन उन्हें अभी लंबा रास्ता तय करना है।

लगानी पड़ती हैं कई कुर्सियां

शतरंज टूर्नामेंट में अनीश के अधिकतर वीडियो में वह शतरंज की बिसात तक पहुंचने के लिए कुर्सियों के ढेर पर बैठे दिखाई देते हैं। एक वीडियो में वह बरुआ और सूर्य शेखर गांगुली सहित तीन ग्रैंड मास्टर के साथ खेलते हुए दिखते हैं, जिसमें उनके कोच बरुआ कुर्सियों पर संतुलन बनाते हुए दिखते हैं। बरुआ ने कहा, हमने उसे एक विशेष समूह में रखा है, जहां वह सात से आठ घंटे तक ट्रेनिंग करता है।

परिवार में कोई नहीं खेलता शतरंज

अनीश का जन्म निम्न मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ है। उसके माता-पिता का शतरंज से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने एक साल पहले ही यह खेल खेलना शुरू किया। नॉर्वे के विश्व में नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन अनीश के आदर्श खिलाड़ी हैं। बरुआ उन्हें आगामी कोलकाता शतरंज प्रतियोगिता में उतारना चाहते हैं। कार्लसन ने भी इस प्रतियोगिता में खेलने की पुष्टि कर दी है।

पहली ही प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

अनीश ने अक्टूबर में पश्चिम बंगाल राज्य अंडर-9 ओपन प्रतियोगिता से शतरंज में पदार्पण किया था। इस नन्हे खिलाड़ी ने अपनी पहली प्रतियोगिता में ही प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए संभावित 8 में से 5.5 अंक हासिल किए। इस बीच उन्होंने दो रेटेड खिलाड़ियों अरव चटर्जी और अहिलान बैश्य को हराया। वह कुल मिलाकर 24वें स्थान पर रहे।

अर्जुन एरिगैसी से भी मुकाबला किया

उन्हें ग्रैंडमास्टर अर्जुन इरिगैसी के खिलाफ खेलने का भी मौका मिला। अनीश को इसके बाद पश्चिम बंगाल राज्य अंडर-13 ओपन में खेलने का मौका मिला। उस टूर्नामेंट में उन्होंने पांच रेटेड खिलाड़ियों का सामना किया। इस तरह से उन्हें फिडे रेटिंग में 1555 की प्रारंभिक रेटिंग मिली। अनीश का नाम शुरू में 15 खिलाड़ियों की सूची में नहीं था क्योंकि वह सिमुल खेलने के लिए योग्यता मानदंडों को पूरा नहीं करते थे। हालांकि, एक खिलाड़ी गैरहाजिर हो गया और सेंट जेम्स स्कूल के इस छोटे बच्चे को शानदार अवसर मिल गया। आयोजकों ने अनीश का नाम वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में रखने का फैसला किया।

Hindi News / Sports / Other Sports / पूत के पांव पालने में… अनीस ने सबसे छोटी उम्र में बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, जानें कौन है तीन साल का ये शतरंज प्‍लेयर

ट्रेंडिंग वीडियो