scriptआपकी बात,  वायु प्रदूषण की समस्या का समाधान क्यों नहीं हो पा रहा? | Your view, why is the problem of air pollution not being solved? | Patrika News
ओपिनियन

आपकी बात,  वायु प्रदूषण की समस्या का समाधान क्यों नहीं हो पा रहा?

पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं

जयपुरNov 19, 2024 / 05:43 pm

Gyan Chand Patni

Delhi Air Pollution

Delhi Air Pollution

…..

सरकार गंभीर नहीं
वायु प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है। वाहनों, पेड़ों की कटाई और फैक्ट्रियों से निकलने वाले प्रदूषित पानी के कारण के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।  सरकार भी इस समस्या के प्रति गंभीर नहीं है।
-बालकृष्ण नागर, देवास, मप्र
 ………………..  
बढ़ता औद्योगिकीकरण और शहरीकरण
वाहनों की संख्या बढऩे से वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य हानिकारक गैसों की मात्रा बहुत अधिक बढ़ गई है। तेजी से औद्योगिकीकरण और शहरीकरण होने के कारण भी वायु प्रदूषण की समस्या तेजी से बढ़ रही है। इस समस्या का समाधान करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना चाहिए। वायु प्रदूषण की समस्या के बारे में लोगों को जागरूक   करना चाहिए और  वृक्षारोपण को बढ़ावा मिलना चाहिए।   -मीना सनाढ्य, उदयपुर
 ………………..  
समय पर नहीं दिया ध्यान  
वायु प्रदूषण की समस्या पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया। इससे यह समस्या गंभीर हो गई है। समस्या छोटी हो, तभी समाधान के प्रयास किए जाएं तो वह विकराल रूप धारण नहीं करती।  
-निर्मला देवी वशिष्ठ, राजगढ़, अलवर
…………  
जन जागरूकता का अभाव
वायु प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए जनता में जागरूकता पैदा नहीं की जा रही। जब तक जन-जन तक समस्या और समस्या के निराकरण के उपाय नहीं पहुंचेंगे तब तक राहत नहीं मिल सकती। सभी को पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों से बचना चाहिए।  
-नूरजहां रंगरेज, भीलवाड़ा
……………….  
सभी मिलकर करें काम
वायु प्रदूषण एक वैश्विक समस्या है जिसके समाधान के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। व्यक्तिगत स्तर से लेकर सरकार और उद्योगों तक सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी।
राजूराम प्रजापत, नागौर
  …………………..
 
दृढ़ इच्छाशक्ति जरूरी
 वायु प्रदूषण की समस्या को हल करने के लिए जनता और प्रशासन की दृढ़ इच्छाशक्ति और समर्पण होना अति आवश्यक है।  इसके बिना वायु प्रदूषण की समस्या का समाधान हो पाना असंभव है।  
अशोक कुमार चौऋषि,ग्वालियर

Hindi News / Prime / Opinion / आपकी बात,  वायु प्रदूषण की समस्या का समाधान क्यों नहीं हो पा रहा?

ट्रेंडिंग वीडियो