scriptआपकी बात…नए साल पर देशहित में आप कौनसा संकल्प ले रहे हैं? | Patrika News
ओपिनियन

आपकी बात…नए साल पर देशहित में आप कौनसा संकल्प ले रहे हैं?

पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

जयपुरJan 01, 2025 / 03:22 pm

Hemant Pandey

देश हित में हम नव वर्ष पर जरूरतमंदों की सहायता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संकल्प लेकर सकारात्मक विचारधारा के साथ कार्य करें तो हम हर दिशा में प्रगति और बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

देश हित में हम नव वर्ष पर जरूरतमंदों की सहायता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संकल्प लेकर सकारात्मक विचारधारा के साथ कार्य करें तो हम हर दिशा में प्रगति और बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

बच्चों की शिक्षा का संकल्प

ऐसे अत्यंत गरीब परिवारों के छोटे बच्चे, जिनके माता-पिता नियमित रूप से अपने परिवार के लालन-पालन के लिए दैनिक मजदूरी के लिए सुबह घर से निकल जाते हैं और देर शाम तक वापस घर आ पाते हैं, वह बच्चे शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे। इसलिए, ऐसे बच्चों को उनके आवास के पास स्थित राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्ति की व्यवस्था करवाने के लिए मैं इस वर्ष देशहित में संकल्पित हूँ और इस क्रम में अपने स्तर पर भी यथा योग्य तन, मन और धन से सहयोग करूंगा।
-विवेक नन्दवाना, कोटा

मोबाइल का उपयोग सीमित मात्रा में

मोबाइल का चलन आज युवा पीढ़ी और बच्चों में काफी पनप रहा है। यदि यही हालात रहे, तो हमारे देश के सरकारी और निजी काम करने वाले युवा मोबाइल के ही आदि हो जाएंगे और देश का काम, सरकार का काम और निजी कंपनियों का काम ठप हो जाएगा। इसलिए देश के हित में, नए वर्ष में मोबाइल का प्रयोग केवल जनहित के लिए किया जाए, अनाधिकृत न किया जाए, और बच्चों को भी मोबाइल से दूर रखा जाए, ताकि उनकी पढ़ाई नियमित हो सके और वे भविष्य में देश के लिए हितेषी बन सकें।
-सुरेंद्र कुमार बिंदल, जयपुर


जरूरतमंद की सहायता और पर्यावरण जागरूकता

नव वर्ष की शुरुआत नई प्रेरणा, नई उमंग और हमारे जीवन में बदलाव के लिए नए संकल्प के साथ की जा सकती है। जब हम सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत होते हैं, तो हम न केवल अपनी जिंदगी में बदलाव लाते हैं बल्कि दूसरों के जीवन पर भी सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। देश हित में हम नव वर्ष पर जरूरतमंदों की सहायता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संकल्प लेकर सकारात्मक विचारधारा के साथ कार्य करें तो हम हर दिशा में प्रगति और बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
-तपेंद्र शर्मा ‘परलीका’, फलौदी

जल संरक्षण का संकल्प

पंच तत्वों में जल एक ऐसा तत्व है जिसके बिना कोई भी जीवधारी जीवित नहीं रह सकता। इसलिए, मैं जल संरक्षण का संकल्प लेता हूँ। इस संकल्प के तहत, मैं पानी के अपव्यय को रोकूंगा और हर एक बूंद को संरक्षित करने का प्रयास करूंगा। साथ ही दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करूंगा, क्योंकि ‘जल है तो कल है।’
-वसंत बापट, भोपाल

समाज और देश को एक परिवार के रूप में देखना

नए साल पर हम देशहित में यह संकल्प लेते हैं कि हम बुजुर्गों की सेवा करेंगे, छोटे भाई-बहनों को उनके रोजगार और करियर के बारे में बताएंगे, देश में समानता की भावना बनाए रखेंगे, भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ काम करेंगे और राजनीतिक क्षेत्र में विकास कार्य करेंगे। देश को समाज की तरह लेकर हर क्षेत्र में हम विकास कार्य करेंगे, सभी को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे और महिलाओं की इज्जत करेंगे।
-मुकेश सोनी, जयपुर

रक्तदान और अंगदान का संकल्प

कोरोना महामारी के बाद, आज लोगों को कई बीमारियों ने घेर लिया है, जिसकी वजह से उनके शरीर के अंग खराब हो रहे हैं। मेरा इस साल यही संकल्प है कि मैं अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान और अंगदान के लिए प्रेरित करूं। रक्तदान और अंगदान जीवन बचाने का अमूल्य दान है। अंगदान से 8 से अधिक लोगों को जीवन मिल सकता है और यह दूसरों के लिए अमर जीवन का कारण बन सकता है। मैं अपने परिवार और समाज को जागरूक करूंगी कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान और अंगदान करें।
-मीना सनाढ्य, उदयपुर

नव वर्ष में स्वच्छ भारत, सशक्त भारत

नववर्ष के अवसर पर देशहित में स्वच्छ भारत और सशक्त भारत के संकल्प के साथ, हम राष्ट्रहित में अपना योगदान देंगे। हम आशा करते हैं कि वैश्विक अशांति के मध्य हमारा देश विश्व शांति का अग्रदूत बने।
-विनायक गोयल, रतलाम

राष्ट्रीय धरोहर की रक्षा का संकल्प

नव वर्ष पर हमारे संकल्प में यह है कि हम अपने कार्यों में निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे। हम राष्ट्रीय धरोहर की रक्षा के लिए कर्म करेंगे और शिक्षा के क्षेत्र में देशहित में योगदान देंगे।
-आजाद पूरण सिंह राजावत, जयपुर

Hindi News / Prime / Opinion / आपकी बात…नए साल पर देशहित में आप कौनसा संकल्प ले रहे हैं?

ट्रेंडिंग वीडियो