-अजय कुमार बियानी, इंदौर, मप्र ………………… उचित प्रबंध, निगरानी व जन जागरण की आवश्यकता रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ को रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन पर खास ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही भीड़ के घनत्व पर नजर रखने के लिए सेंसर का उपयोग करने के साथ भीड़ की तीव्रता का अनुमान लगाने के लिए एआइ की मदद ली जा सकती है। लोगों को भी भीड़ से सुरक्षा संबंधित प्रोटोकॉल और उचित व्यवहार के बारे में शिक्षा देकर ऐसी भगदड़ को रोका जा सकता है।
-दिवाकर गहलोत, बीकानेर ……………… पर्याप्त संख्या में चलाई जाएं विशेष ट्रेनें त्योहारी सीजन पर रेलवे के प्रमुख प्लेटफार्म पर भीड़ बढऩे से भगदड़ होने के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसी घटनाओं से निजात पाने के लिए विशेष ट्रेनों की संख्या में वृद्धि आवश्यक है। इसके साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक-दो ही स्टेशनों से विशेष ट्रेनों को चलाने के बजाय अलग-अलग स्टेशनों से इस तरह की ट्रेनों को चलाया जाए।
-बिपिन चंद्र जोशी, ग्रेटर नॉएडा ……….. निर्धारित सीटें बुक होने के बाद न दिया जाए टिकट किसी भी रेल की निर्धारित सीटें बुक हो जाने पर टिकट देना बंद कर दिया जाए। ट्रेनों के आने-जाने के समय पर पुलिस विभाग चुस्त-दुरुस्त हो तो ऐसी दुर्घटनाएं नहीं होंगी।
-लता अग्रवाल, चित्तौडग़ढ़ ……….. डिब्बों के बाहर लगाए जाएं जीआरपी जवान रेलवे प्लेटफार्म पर भगदड़ के मामलों को रोकने के लिए डिब्बों में उपलब्ध सीटों की संख्या के आधार पर ही टिकट दिए जाने, रेल आने के एक घंटा पहले यात्रियों को कतार में लगाने तथा हर एक डिब्बे के सामने जीआरपी के जवानों को तैनात किए जाने जैसे उपाय करने होंगे।
– वसंत बापट, भोपाल …………… भीड़ प्रबंधन पर नहीं दिया जाता ध्यान त्योहारी सीजन पर रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के मामले यह दर्शाते हैं कि स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के न पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं और न यात्रियों की संख्या को देखते हुए ट्रेनों की व्यवस्था की जाती है। त्योहारी सीजन पर विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, पुलिस की निगरानी बढ़ाने, यात्रियों की लाइन लगवाने जैसे कदम उठाए जाने चाहिए।
-शिवजी लाल मीना, जयपुर ………… उतरने-चढऩे के गेट अलग-अलग होंं प्लेटफॉर्म पर भगदड़ मचने से होने वाले हादसों को रोकने के लिए सभी ट्रेनों मेंं यात्रियों को ट्रेन में चढऩे उतरने के गेट अलग-अलग होने चाहिए।
-ओमप्रकाश श्रीवास्तव,, उदयपुरा, मप्र ……………… विशेष व्यवस्था की जरूरत रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ रोकने के लिए त्योहारी सीजन में व्यापक व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए रेलवे प्रबंधन को विशेष व्यवस्था करनी चाहिए और जीआरपी का सतर्क रहना चाहिए।
-साजिद अली, इंदौर