scriptजानिए टी 20 के फाइनल में कौन-कौन से वर्ल्ड रिकॉर्ड बने | World records in West indies vs England final match | Patrika News

जानिए टी 20 के फाइनल में कौन-कौन से वर्ल्ड रिकॉर्ड बने

फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज की जीत की हीरो मार्लोन सैमुअल्स और कार्लोस
ब्रेथवेट रहे। सैमुएल्स ने शानदार 85 रन बनाए, जबकि ब्राथवेट
ने 32 रन का योगदान दिया।

Apr 04, 2016 / 08:55 pm

कमल राजपूत

Marlon Samuels

Marlon Samuels

नई दिल्ली। कोलकाता में छठे विश्व कप के फाइनल मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराते हुए वेस्टइंडीज दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गया। इससे पहले साल 2012 में श्रीलंका को हराते हुए वेस्टइंडीज पहली बार टी 20 का विश्व विजेता बना था। फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज की जीत की हीरो मार्लोन सैमुअल्स और कार्लोस ब्रेथवेट रहे। सैमुएल्स ने 66 गेंदों पर शानदार 85 रन बनाए, जबकि ब्राथवेट ने तेज खेलते हुए 10 गेंदों पर 32 रन का योगदान दिया। इस महामुकाबले में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बने।

टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत
इंग्लैंड ने जब वेस्टइंडीज के सामने 156 रन का लक्ष्य रखा, तब ऐसा लग रहा था कि शायद वेस्टइंडीज यह मैच जीत न सके, क्योंकि यह टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे ज्यादा लक्ष्य था। यह लक्ष्य और दूर लगने लगा था, जब वेस्टइंडीज ने 11 रन पर तीन विकेट गवा दिए थे। इसमें गेल और सेमीफाइनल के हीरो सिमंस के विकेट भी शामिल थे। सैमुएल और ब्रेथवेट की शानदार पारियों की वजह से वेस्टइंडीज ने फाइनल मैच जीता। वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे ज्यादा रन का पीछा करते हुए जीता, जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। आज तक कोई भी टीम टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में इतने रन का पीछा करते हुए नहीं जीती थी।

मार्लोन सैमुएल ने बनाया अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
मार्लोन सैमुएल ने शानदार खेलते हुए फाइनल मैच में 85 रन बनाए, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अब तक किसी भी खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इतने रन नहीं बनाए थे। इससे पहले जो रिकॉर्ड था वह भी सैमुएल के नाम था। 2012 में जब वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप जीता था तब सैमुएल ने शानदार 78 रन बनाए थे, जो टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे ज्यादा रन थे।

सैमुएल के नाम टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में दो बार मैन ऑफ़ द मैच बनने का रिकॉर्ड
आज तक कोई भी खिलाड़ी फाइनल मैच में दो बार मैन ऑफ़ द मैच नहीं बना है, लेकिन मार्लोन सैमुएल ने यह अदभ्भुत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए फाइनल मैच में सैमुएल के शानदार 85 रन की वजह से उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। साल 2012 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में जब वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 36 रन से हराया था। उस मैच भी सैमुएल ने शानदार 78 की पारी खेला था और मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब से नवाजा गया था।

एक साथ महिला और पुरुष टीम द्वारा वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड
आज तक किसी भी देश की महिला और पुरुष टीम ने एक साथ टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीता था, लेकिन रविवार को यह रिकॉर्ड भई कायम हुआ। वेस्टइंडीज के महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया। फाइनल मैच में 148 रन का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के महिला टीम ने 19.3 ओवर में दो विकेट गवा कर यह लक्ष्य हासिल किया। फिर वेस्टइंडीज की पुरुष टीम भी फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया।

दो बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड
रविवार को वेस्टइंडीज ने जब वर्ल्ड कप जीता तो, उसके नाम और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम हुआ। यह रिकॉर्ड है दो बार टी-20 वर्ल्ड जीतने का। इसे पहले 2012 में भी वेस्टइंडीज टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। आज तक कोई भी टीम दो बार टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पायी थी।

Hindi News / जानिए टी 20 के फाइनल में कौन-कौन से वर्ल्ड रिकॉर्ड बने

ट्रेंडिंग वीडियो