सहवाग ने धोनी की कप्तानी पर उठाए सवाल
सहवाग ने वर्ल्ड टी 20 के दूसरे सेमीफाइनल का जिक्र करते हुए धोनी से सवाल
पूछा कि आपने इस मुकाबले में आर अश्विन से उनके पूरे ओवर गेंदबाजी क्यों
नहीं करवाई।
नई दिल्ली। भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने महेन्द्र सिंह धोनी के की कप्तानी को शक दायर में खड़ा किया है। सहवाग ने वर्ल्ड टी 20 के दूसरे सेमीफाइनल का जिक्र करते हुए धोनी से सवाल पूछा कि आपने इस मुकाबले में आर अश्विन से उनके पूरे ओवर गेंदबाजी क्यों नहीं करवाई। सहवाग ने यह बात एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत के दौरान कही।
मुल्तान के सुल्तान ने कहा कि अश्विन जैसे मुख्य गेंदबाज द्वारा पूरे ओवर गेंदबाजी नहीं करवाने के धोनी के फैसले से वो आश्चर्यचकित है। आगे उन्होंने कहा, जब आप रविन्द्र जडेजा और हार्दिक पांड्या जैसे गेंदबाजों से पूरे स्पैल गेंदबाजी करा सकते हो तो अश्विन से क्यों नहीं। ये सभी सवाल धोनी की कप्तानी पर सवाल खड़ा करते है।
आपको बता दें कि जब जड़ेजा ने चार ओवर में 48 और पांड्या ने इतने ही ओवर में 40 से ज्यादा रन खख्र्च किए थे। भारत यह मुकाबला सात विकेट से हारकर वर्ल्ड टी 20 से बाहर हो गया था।
Hindi News / सहवाग ने धोनी की कप्तानी पर उठाए सवाल